रांची : जाम व प्रदूषण से मुक्ति के लिए शहर की सड़कों से बिना परमिट वाले लगभग 5000 डीजल ऑटो को शहर से हटाया जायेगा़ इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है़ वर्तमान में लगभग 2400 ऑटो काे शहर के अंदर परिचालन का परमिट मिला हुआ है़ उसके अलावा जितने भी ऑटो […]
रांची : जाम व प्रदूषण से मुक्ति के लिए शहर की सड़कों से बिना परमिट वाले लगभग 5000 डीजल ऑटो को शहर से हटाया जायेगा़ इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है़ वर्तमान में लगभग 2400 ऑटो काे शहर के अंदर परिचालन का परमिट मिला हुआ है़ उसके अलावा जितने भी ऑटो हैं,
उनमें से अधिकतर ऑटो का परमिट ग्रामीण इलाकों का है या उनके पास परमिट है ही नही़ं
वर्तमान में शहर में आठ हजार से अधिक डीजल ऑटो है़ं इनमें से कई ऑटो काफी पुराने हो चुके है़ं प्रदूषण जांच के बिना शहर में ये धड़ल्ले से काला धुआं उड़ाते चल रहे है़ं बिना परमिट व धुआं का अधिक उत्सर्जन करने वाले ऑटो पर कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिया है़ उस आलोक में भी जिला परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गयी है़