रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी बीडीओ को दस दिनों के अंदर मनरेगा योजनाओं को चालू करने को कहा है. साथ ही मनरेगा के तहत प्रतिदिन 25000 मानव दिवस का सृजन करने का भी निर्देश दिया है. उपायुक्त सोमवार को रांची जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस माह 800 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य सभी बीडीओ को दिया गया.
बैठक में अनुपस्थित रहे सोनाहातू बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है. बैठक में डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मनरेगा, इंदिरा, आवास योजना, एनआरएलएम, आइडब्ल्यूएमपी, इंदिरा आवास योजना, बायोमिट्रिक एटेंडेंस सिस्टम आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.