रांची : विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होगा़ 23 दिसंबर तक चलने वाले सत्र को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ सात कार्य दिवस वाले इस सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है़ लॉ एंड आर्डर, स्थानीयता, सुखाड़ जैसे मुद्दे को लेकर सदन के अंदर विपक्ष आक्रमक हो सकता है़
वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी पूरी एकजुटता के साथ विपक्षी प्रहार का जवाब देने की रणनीति बनायी है़ पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एनडीए विधायकों के साथ सत्र को लेकर बैठक की़ इधर सत्र से एक दिन पहले स्पीकर दिनेश उरांव ने विभिन्न दलों के विधायक दल के नेता और विभागीय अधिकारियों के साथ सत्र को लेकर बैठक की़
बैठक में विधानसभा की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता करने की बात कही गयी़ बैठक में अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, प्रधान सचिव के विद्यासागर, अमित खरे, एनएन सिन्हा, आयुक्त केके खंडेलवाल, डीजीपी डीके पांडेय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे़