अनगड़ा : रांची जिला में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना 19 दिसंबर को होगी. लोग अभी से ही प्रत्याशियों की हार-जीत व प्रमुख व उपप्रमुख के चयन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. चौक-चौराहों, होटल, पान गुमटी, बाजार, बस स्टैंड व खेत-खलिहानों में भी सिर्फ प्रत्याशियों की हार-जीत पर बात हो रही है. सिरका पंचायत समिति प्रखंड में सर्वाधिक चर्चित सीट है. इस सीट पर निवर्तमान उपप्रमुख की पत्नी चुनाव मैदान में है.
राजाडेरा पंचायत समिति सदस्य की एकमात्र महिला प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर काफी आशान्वित है. बीसा, हेसल, बरवादाग व गेतलसूद की भी एक-एक महिला प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए प्रमुख बनने का सपना संजो रही है. जिप अनगड़ा पश्चिमी से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से चार ने अपनी हार मान ली है. शेष चार रिकॉड मतों से जीतने का दावा कर रहे हैं. पूर्वी से चार महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है.
एक ने तो चुनाव से पूर्व ही मैदान छोड़ दिया था. शेष तीन अपनी जीत को लेकर काफी आशान्वित है. लुपुंग पंचायत समिति में आजसू व भाजपा के दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. जीतनेवाले को उपप्रमुख बनाये जाने की चर्चा है. टाटी, जोन्हा, कुच्चु, बोंगइबेड़ा, लुपुंग व साल्हन में निवर्तमान मुखिया की पत्नि तथा बरवादाग व अनगड़ा में निवर्तमान मुखिया के पति चुनाव मैदान में हैं. वे भी अपनी जीत को लेकर अतिविश्वास में है. एक पंसस के जीत-हार को लेकर लाखों रुपये की बाजी लगने की भी चर्चा है.