बुंडू : बुंडू अनुमंडलीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. अनुमंडलीय क्षेत्र में 75 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुंडू प्रखंड में 73.04 प्रतिशत, तमाड़ में 71.80 प्रतिशत, सोनाहातू में 80.22 प्रतिशत व राहे में 77.19 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. अपराह्न एक बजे तक बुंडू में 54.91 प्रतिशत, तमाड़ में 54.85, सोनाहातू में 53.24, राहे में 54.98 प्रतिशत वोट डाले गये थे. प्रात: सात बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे.
11 बजे तक मतदान केंद्र में भीड़ देखी गयी. इसके बाद मतदाताओं का छिटपुट आना-जाना जारी रहा. बुंडू अनुमंडलीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुंडू थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बारूहातु, तिलाईपीड़ी, रेदा, रागय, नावाडीह, सारजमडीह, डारूहातु, चुरगी आदि क्षेत्र में भी मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान मोटरसाइकिल से दिन भर गश्त करते रहे. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सोनाहातू प्रखंड के बूथ नंबर 53, तेंतला पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव कार्य बैलेट पेपर की छपाई में गड़बड़ी के कारण स्थगित किया गया.