डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स आज से, तैयारी पूरीसुबह 10.30 बजे बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में होगा उदघाटनडीएवी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिली मान्यता खेल संवाददाता, रांचीडीएवी हेहल, बरियातू और गांधीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को सुबह 10.30 बजे बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में इसका उदघाटन होगा. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ एसके सामा (उपाध्यक्ष डीएवी सीएमसी) करेंगे. उदघाटन के मौके पर जेपी शूर (डायरेक्टर पीएस 1 डीएवी सीएमसी) और टीआर गुप्ता (उपाध्यक्ष डीएवी सीएमसी) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. इससे पूर्व स्वागत गान, झंडोत्तोलन और डीएवी गान होगा. इसके बाद भाग ले रहे खिलाड़ी मार्च पास्ट और शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. पहले दिन 1500 मीटर दौड़ का फाइनल होगा. एसजीएफआइ से मिली मान्यताइससे पूर्व शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल के सभागार में रांची, धनबाद, हजारीबाग और जमशेदपुर जोन के सभी प्राचार्यों व भारत के सभी जोनों से आये पीटी शिक्षकों की सभा हुई. सभा में जेपी शूर ने बताया डीएवी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गयी है. इस अवसर पर डॉ टीपी पति (निदेशक रांची क्षेत्र), केसी श्रीवास्तव (निदेशक धनबाद क्षेत्र), उर्मिला सिंह (निदेशक हजारीबाग क्षेत्र) और एसके लूथरा (निदेशक जमशेदपुर क्षेत्र) समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.13 जोन भाग ले रहे हैंडीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में देशभर के 13 जोन भाग ले रहे हैं. इनमें आंध्रप्रदेश, बिहार, दिल्ली/एनसीआर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र/गुजरात, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इन जोन के लगभग 2000 बच्चे इस नेशनल स्पोर्ट्स में जलवा बिखेरेंगे.यहां होगी स्पर्द्धाएंडीएवी हेहल : खोखो, हैंडबॉल, योग और बास्केटबॉल.डीएवी गांधीनगर : टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी और शतरंज.बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी : फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, एथलेटिक्स और तीरंदाजी.एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम : हॉकी.विकास विद्यालय : बॉक्सिंग.बीआइटी मेसरा : िजम्नास्टिक्स.सफायर इंटरनेशनल स्कूल : शूटिंग, स्केटिंग.टॉरियन वर्ल्ड स्कूल : तैराकी, लॉन टेनिस.
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स आज से, तैयारी पूरी
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स आज से, तैयारी पूरीसुबह 10.30 बजे बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में होगा उदघाटनडीएवी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिली मान्यता खेल संवाददाता, रांचीडीएवी हेहल, बरियातू और गांधीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को सुबह 10.30 बजे बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement