रांचीः रातू रोड (एनएच 75) चौड़ा करने में दो साल का समय लगेगा. इस समय से पहले सड़क चौड़ी नहीं होगी, क्योंकि अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अपना काम नहीं किया है. इस विभाग को नये सिरे से पाइप लाइन बिछाने का काम करना है.
इसके लिए विभाग ने तीसरी बार टेंडर भी निकाला था. ठेकेदार का चयन भी कर लिया गया है, पर अब तक विभाग ने काम शुरू नहीं किया है. इस तरह पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने के बाद करीब नौ माह का समय उसे पूरा करने में लगेगा. इस दरमियान बिजली पोल शिफ्ट करने के काम भी किये जायेंगे. पाइप लाइन बिछाने व पोल शिफ्ट करने के बाद ही सड़क का काम शुरू होगा. सड़क चौड़ीकरण में एक साल से ज्यादा का समय लगेगा.
29 करोड़ की परियोजना
सड़क चौड़ीकरण की परियोजना करीब 29 करोड़ की है. इसमें से पाइप लाइन शिफ्ट करने में करीब पांच से छह करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कचहरी के आगे से पिस्का मोड़ होते हुए इटकी रोड व पंडरा रोड तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. पंडरा रोड में हेहल पोस्ट ऑफिस के पहले तक व इटकी रोड में पिस्का मोड़ से 400 मीटर आगे तक सड़क चौड़ीकरण करना है.
साल भर से पड़ा है पैसा
सड़क चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने एक साल पहले ही पैसा दिया था. उस समय से पैसा पड़ा हुआ है. पहले एनएच ने टेंडर निकाला था, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया, क्योंकि जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन शिफ्ट नहीं हुए थे. तब से पैसा पड़ा हुआ है.