अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सकते दो स्वार्थी : फादर विंसेंट- दांपत्य सूत्र में बंधनेवाले सौ जोड़ों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरूफोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीफादर विंसेंट टोप्पो ने कहा कि सिर्फ अपनी बात को प्रथमिकता देना अच्छे दांपत्य संबंधों में बाधक है़ दो स्वार्थी व्यक्ति लंबे समय तक एक साथ नहीं चल सकते़ इस रिश्ते को निभाने के लिए नि:स्वार्थ बनने और अपने जीवनसाथी को प्रमुखता देने की जरूरत है़ बेहतर संबंधों के लिए पति-पत्नी के बीच विचार और भावनाओं का आदान-प्रदान महत्वपूर्ण है़ वह विवाह सूत्र में बंधनेवाले 200 युवाओं से रूबरू थे़ दांपत्य सम्मिलन की ओर से संत अलबर्ट कॉलेज सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़उन्होंने कहा कि मीडिया सतही रोमांस दिखाता है़ असली जिंदगी में यह रोमांस जल्द समाप्त हो जाता है़ दांपत्य संबंधों में मजबूती के लिए भावनाओं से उठ कर निर्णय की स्थिति में आना चाहिए़ भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकता है, पर निर्णय में स्थायित्व होता है़ पति- पत्नी एक-दूसरे से आजीवन प्रेम करने का निर्णय ले़ं दंपती क्रिस्टोफर लकड़ा व एंजेला लकड़ा ने कहा कि पति-पत्नी कई बार दुनिया भर की तमाम बातें करते हैं, पर एक- दूसरे को गहराई से समझने का प्रयास नहीं करते़ दूसरे दंपती प्रकाश खेस व राहिल खेस ने कहा कि एक दूसरे को समझने और इससे पहले खुद काे ईमानदारी से समझने का प्रयास करे़ं
अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सकते दो स्वार्थी : फादर विंसेंट
अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सकते दो स्वार्थी : फादर विंसेंट- दांपत्य सूत्र में बंधनेवाले सौ जोड़ों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरूफोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीफादर विंसेंट टोप्पो ने कहा कि सिर्फ अपनी बात को प्रथमिकता देना अच्छे दांपत्य संबंधों में बाधक है़ दो स्वार्थी व्यक्ति लंबे समय तक एक साथ नहीं चल सकते़ इस रिश्ते को निभाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement