Advertisement
दूसरे से तय की शादी प्रेमिका ने कर दी हत्या
मनोज का पहले से था युवती से संबंध रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी में युवती ने मनोज कुजूर की हत्या दूसरी लड़की से शादी तय होने की खबर मिलने पर कर दी थी. हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने शुक्रवार को बताया कि युवती और मनोज में पहले से संबंध था. घटना के दिन मनोज युवती […]
मनोज का पहले से था युवती से संबंध
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी में युवती ने मनोज कुजूर की हत्या दूसरी लड़की से शादी तय होने की खबर मिलने पर कर दी थी. हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने शुक्रवार को बताया कि युवती और मनोज में पहले से संबंध था. घटना के दिन मनोज युवती के कमरे में मौजूद था. संबंध भी बनाया था. जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी मनोज दूसरी शादी करनेवाला है, तब उसने मनोज के सिर पर हथौड़ा से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
इधर, घटना के बाद मनोज के परिजन भी अरगोड़ा थाना पहुंचे थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज की शादी दूसरी लड़की से तय हुई थी 16 दिसंबर को लोटापानी का कार्यक्रम था.
मनोज उस युवती से प्रेम करता था और मिलता-जुलता था, इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं थी. पुलिस अनुसंधान में पता चला है कि मनोज ने उस युवती से शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में युवती को धोखे में रख कर दूसरी लड़की से शादी तय कर ली थी.
ज्ञात हो कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक घर में दाई का काम करनेवाली कर्रा निवासी युवती ने मनोज की नौ दिसंबर की सुबह 4.30 बजे हत्या कर दी थी. मृतक भी कर्रा का रहनेवाला था.
घटना के बाद शव कमरे में छोड़ युवती मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म भरने के नाम पर कर्रा चली गयी थी. वह नौ दिसंबर की रात अरगोड़ा थाना पहुंची थी और पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद उसने सरेंडर किया था. युवती ने पुलिस को बताया कि वह घटना के दिन शौच के लिए निकली थी. वह जब अपने कमरे में वापस पहुंची, तब पीछे से मनोज पहुंचा और कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
युवती ने विरोध करते हुए उसके चेहरे पर हथौड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मनोज की हत्या को लेकर उसके भाई अरुण कुजूर ने युवती के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हटिया एएसपी ने बताया कि युवती के साथ रेप हुआ था या नहीं, अभी इसकी जांच रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement