19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही व्यक्ति ने लिखी 93 कॉपी, सभी परीक्षार्थी नष्किासित

एक ही व्यक्ति ने लिखी 93 कॉपी, सभी परीक्षार्थी निष्कासितकोट इंटर साइंस परीक्षा 2015 में एक ही व्यक्ति द्वारा 65 उत्तरपुस्तिका लिखे जाने के मामले में सभी परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना जारी कर दी गयी है़ आगे की जांच चल रही है़ रिपोर्ट आने पर दोषी शिक्षक व कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई […]

एक ही व्यक्ति ने लिखी 93 कॉपी, सभी परीक्षार्थी निष्कासितकोट इंटर साइंस परीक्षा 2015 में एक ही व्यक्ति द्वारा 65 उत्तरपुस्तिका लिखे जाने के मामले में सभी परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना जारी कर दी गयी है़ आगे की जांच चल रही है़ रिपोर्ट आने पर दोषी शिक्षक व कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी़ डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, जैक इंटर कॉलेज नाला के थे सभी परीक्षार्थी- इंटर साइंस 2015 की परीक्षा में हुए थे शामिल – जांच के बाद जैक ने की कार्रवाईसंवाददाता, रांची नाला कॉलेज नाला के इंटर साइंस के 90 और सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के तीन परीक्षार्थियाें को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने निष्कासित कर दिया है़ सभी परीक्षार्थी इंटर साइंस परीक्षा 2015 में शामिल हुए थे़ इनकी उत्तरपुस्तिका एक ही व्यक्ति ने लिख दी थी़ मूल्यांकन के दौरान मामला पकड़ में आया था़ पर्यवेक्षक ने पाया कि एक ही लिखावट में एक से अधिक उत्तरपुस्तिका लिखी हुई है़ इसके बाद जैक ने सभी 65 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल प्रकाशन पर रोक लगा दी थी़ मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन परीक्षार्थियाें काे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया़ इसकी सूचना संबंधित परीक्षा केंद्र को दे दी गयी है़ परीक्षा केंद्र की भूमिका की जांच जारीनाला कॉलेज नाला के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र प्लस टू हाइस्कूल नाला था़ परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका केंद्र से बाहर ले जाकर एक व्यक्ति ने सभी उत्तरपुस्तिका लिख दी थी़ इसमें परीक्षा केंद्र की भूमिका की अभी जांच चल रही है़ परीक्षार्थी को आवंटित उत्तरपुस्तिका से अलग नंबर की कॉपी मूल्यांकन में पायी गयी थी़ जैक इस बात की जांच कर रहा है कि किस परीक्षा केंद्र ने उत्तरपुस्तिका बाहर भेजी़ उत्तर में भी पायी गयी एकरूपता कॉपी में लिखावट के साथ-साथ सभी परीक्षार्थियों की उत्तर में भी एकरूपता पायी गयी थी़ एक लिखावटवाली कॉपी भौतिकी, गणित व जीव विज्ञान विषय के थे़ कुछ परीक्षार्थियाें के दो विषय की कॉपी थी, जबकि कुछ की एक ही कॉपी़ सबसे अधिक कॉपी भौतिकी विषय की थी मास्टर माइंड पकड़ से बाहर जांच में इंटर कॉलेज नाला के शिक्षक विक्रम मंडल का नाम सामने आया है़ उसके खिलाफ नाला थाना में प्राथमिकी दर्ज है, पर पुलिस अब तक विक्रम मंडल को गिरफ्तार नहीं कर सकी है़ पुलिस अब उसके घर की कुर्की-जब्ती की तैयारी कर रही है़ विक्रम मंडल के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है़ दोषी जैककर्मी पर भी कार्रवाई हाेगीमामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक व मूल्यांकन केंद्र तक कॉपी लानेवाले जैक कर्मी की भूमिका की जांच अभी चल रही है़ किस परिस्थति में उत्तरपुस्तिका बाहर ले जायी गयी और कैसे फिर वह परीक्षा केंद्र तक पहुंची, जांच के बाद दोषी जैक कर्मी पर भी कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें