19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा से कोई समझौता नहीं : राम इकबाल सिंह

शिक्षा से कोई समझौता नहीं : राम इकबाल सिंहफोटो फोल्डर मेंअरगू रातू में स्थापित कर रहे हैं जेके इंटरनेशनल स्कूल लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांचीकिसी भी शिक्षण संस्थान को बेस्ट बनाने के लिए अच्छा वातावरण, अच्छे शिक्षक व सभी का सहयोग जरूरी है. यह कहना है जेके इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राम इकबाल सिंह का़ उन्होंने […]

शिक्षा से कोई समझौता नहीं : राम इकबाल सिंहफोटो फोल्डर मेंअरगू रातू में स्थापित कर रहे हैं जेके इंटरनेशनल स्कूल लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांचीकिसी भी शिक्षण संस्थान को बेस्ट बनाने के लिए अच्छा वातावरण, अच्छे शिक्षक व सभी का सहयोग जरूरी है. यह कहना है जेके इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राम इकबाल सिंह का़ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों के अनुभव को प्रभात खबर के साथ साझा किया. श्री सिंह ने कहा कि एक प्राचार्य को अच्छा प्रशासक होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है़ इसी अनुभव के साथ अरगू रातू में सीबीएसइ पैटर्न पर जेके इंटरनेशनल की शुरुआत हो रही है. यहां अत्याधुनिक व्यवस्था के साथ बच्चों के विकास पर खास ध्यान दिया जायेगा़.नयी सोच के साथ नया स्कूलश्री सिंह का कहना है कि कटहल मोड़ के समीप अरगू रातू के पास जेके इंटरनेशनल स्कूल खोलने के पीछे सोच यह है कि बच्चों को शिक्षा के साथ कई सुविधाएं मिल सके़ परिकल्पना के आधार पर शिक्षा में विशेष ध्यान देने के साथ शिक्षक और अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाये. स्कूल में पैरेंट्स मीट में बच्चों की खामी को दूर करने के लिए एक-दूसरे से सलाह लें, ताकि बच्चों को सही दिशा मिल सके़ एक सेक्शन में 40 बच्चे रहेंगे़ 25 बच्चों पर एक शिक्षक होंगे, ताकि एक शिक्षक बच्चों की काउंसलिंग भी कर सकें. मानसिक विकास के लिए बच्चों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय प्रत्येक सब्जेक्ट की क्लास के बाद दिया जायेगा़, ताकि वह दूसरे विषय को समझ सके़ं…………………………………..स्कॉलरशिप की सुविधाआर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल की ओर से स्कॉलरशीप भी दी जायेगी़ 3000 से अधिक स्टूडेंट्स के साथ शिक्षा आदि में कोई समझौता नहीं किया जायेगा़ प्री नर्सरी से आठवीं तक की कक्षा के बच्चों के लिए खेल से लेकर हर प्रकार की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा़ आउट डोर गेम के अलावा इंडोर गेम पर खास ध्यान दिया जायेगा़ स्वीमिंग पूल की भी सुविधा है. दो हजार से अधिक बच्चों के बैठने के लिए वातानुकुलित ऑडिटोरियम है़ प्रत्येक विषय के लिए लैब की भी सुविधा है़………………………..हॉस्टल में मेडिकल टीम रहेगी स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा है़ यहां 24 घंटे मेडिकल टीम मौजूद रहेगी़ उच्च श्रेेणी के साथ सुविधायुक्त हॉस्टल है़ं स्कूल फरवरी या मार्च में बच्चों के लिए खोला जायेगा़ एडमिशन की प्रक्रिया 31 दिंसबर तक पूरी होगी़…………………….शिक्षा से समझौता नहींश्री सिंह ने कहा : मैंने 50 साल से अधिक समय शिक्षा के क्षेत्र में बिताये है़ं इस अनुभव के आधार पर अब बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता़ इसलिए जेके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के शिक्षा से लेकर मानसिक विकास पर खास ध्यान देने की कोशिश हो रही है. गुणवक्ता पूर्ण शिक्षकों का चयन किया गया है़……………………संक्षिप्त परिचयराम इकबाल सिंह शिक्षा के क्षेत्र में काफी अनुभवी व्यक्ति माने जाते है़ं 1960 में रांची आने के बाद एमए की डिग्री हासिल की़ इसके बाद स्टेट सब्सिडाइज हायर सेकेंडरी में फैकल्टी के तौर पर जुड़े. तीन साल बिरसा कॉलेज खूंटी से भी जुड़े रहे. 1967 में विकास विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. भुवनेश्वर से बीएड की डिग्री हासिल की. इसके बाद डीएवी श्यामली (अब जेवीएम श्यामली) में प्राचार्य के पद पर ज्वाइन किया़ अपने सिद्धांतों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कोई समझौता नहीं करते हुए स्कूल में 18 वर्ष से अधिक समय दिये़ इसके बाद ब्रिजफोर्ड स्कूल के निर्माण में अपनी भूमिका निभायी. यहां नौ वर्षों तक रहे. फिर राजेंद्र विद्यालय जमशेदपुर में भी ढाई वर्षों तक अपनी सेवा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें