मां-बाप अपने बच्चे का पूर्ण टीकाकरण कराएं…तसवीर सुनील कीनियमित टीकाकरण संबंधी कार्यशालाचार जिलों में टीकाकरण फरवरी से संवाददाता, रांचीहर मां-बाप को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए. अभी बच्चों को दिये जा रहे टीके से कुल अाठ बीमारियों से बचाव होता है. इनमें टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, टेटनस, खसरा, मेंजाइटिस व जापानी इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियां शामिल हैं. टीकाकरण के दौरान कुछ बच्चों को बुखार हो सकता है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. जन जागरूकता से ही टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा. मीडिया इसमें अहम रोल निभा सकता है. यह बातें होटल कैपिटोल हिल में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही गयी. कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था. कार्यशाला में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित उप निदेशक सह प्रभारी बाल स्वास्थ्य डॉ अजीत, डॉ देवाशिष रॉय तथा अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस को छोड़ शेष आठ बीमारियों से बचाव का कार्यक्रम अभी राज्य के चार जिलों पाकुड़, पलामू, गुमला व गिरिडीह में चल रहा है. वहीं चार अन्य जिलों रांची, साहेबगंज, प. सिंहभूम व जामताड़ा में टीकाकरण का कार्यक्रम फरवरी माह में शुरू होगा. वक्ताअों ने कहा कि झारखंड में पूर्ण टीकाकरण 86 फीसदी तक पहुंच गया है. मिशन इंद्रधनुष का भी इसमें योगदान है, जिसके तहत छूट गये बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस अवसर पर यूनिसेफ की मीडिया प्रभारी मोइरा दावा व अन्य प्रतिनिधियों सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मां-बाप अपने बच्चे का पूर्ण टीकाकरण कराएं
मां-बाप अपने बच्चे का पूर्ण टीकाकरण कराएं…तसवीर सुनील कीनियमित टीकाकरण संबंधी कार्यशालाचार जिलों में टीकाकरण फरवरी से संवाददाता, रांचीहर मां-बाप को अपने बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए. अभी बच्चों को दिये जा रहे टीके से कुल अाठ बीमारियों से बचाव होता है. इनमें टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, टेटनस, खसरा, मेंजाइटिस व जापानी इंसेफलाइटिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement