29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन ब्रेकडाउन की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

पहल. स्काडा सिस्टम लगायेगी बिजली वितरण कंपनी झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने दी जानकारी रांची : बिजली की लाइन में कहीं भी यदि ब्रेकडाउन होता है, तो इसका कंप्यूटर से पता चल जायेगा. मुख्यालय में एक झलक में यह पता चल जायेगा कि कहां ब्रेकडाउन है और तत्काल मॉनिटरिंग की कार्रवाई […]

पहल. स्काडा सिस्टम लगायेगी बिजली वितरण कंपनी
झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने दी जानकारी
रांची : बिजली की लाइन में कहीं भी यदि ब्रेकडाउन होता है, तो इसका कंप्यूटर से पता चल जायेगा. मुख्यालय में एक झलक में यह पता चल जायेगा कि कहां ब्रेकडाउन है और तत्काल मॉनिटरिंग की कार्रवाई शुरू हो जायेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम इसके लिए स्काडा सिस्टम ला रहा है.
इस सिस्टम के लगते ही लाइन ब्रेकडाउन की सूचना तत्काल मिल जायेगी. अभी लाइन ब्रेकडाउन होने की स्थिति में बिजली विभाग की एक टीम लाइन का निरीक्षण करती है. उसके बाद फॉल्ट का पता किया जाता है. फिर उसकी सूचना दी जाती है, तब मरम्मती कार्य आरंभ होता है, जबकि स्काडा सिस्टम के लगने से अविलंब मरम्मति का कार्य आरंभ हो जायेगा.
मार्च तक शुरू करने की योजना
सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्जीक्यूशन(स्काडा) सिस्टम की शुरुआत मार्च से होने की संभावना है. झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि इसके अलावा भी कई सुधार के कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. स्काडा सिस्टम से सभी सब स्टेशन एवं ग्रिडजुड़ जायेंगे. जहां जीपीआरएस भी लगा होगा, लाइन ब्रेकडाउन होने की स्थिति में सही समय पर सही स्थान का पताचल जायेगा औरमुख्यालय से ही संबंधित जेइ को तत्काल मरम्मत के लिए भेज दिया जायेगा. प्रथम चरण में यह रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद में आरंभ होगा.
एंड्रायड से जुड़ेगा बिजली बिल सिस्टम
श्री पुरवार ने कहा कि बिजली बिल सिस्टम को एंड्रायड एप से जोड़ा जा रहा है. अॉन स्पॉट बिलिंग की जायेगी. इसके साथ ही एंड्रायड एप पर उपभोक्ता को सूचना मिल जायेगी कि कितना बिल है और कबतक जमा करना है.
उपभोक्ता चाहेंगे, तो उसी एप में अॉनलाइन बिल जमा करने की भी सुविधा होगी. वहीं एप के जरिये मुख्यालय के डाटा बेस में भी यह दर्ज हो जायेगा. इससे शतप्रतिशत रीडिंग व बिलिंग होगी. अभी 80 फीसदी ही बिलिंग हो पाती है. जल्द ही एंड्रायड एप को लांच कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें