जुलूस में कई गांवों के अखाड़ेधारी शामिल हुए
इटकी : इटकी में गुरुवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया व अस्त्र-शस्त्र चालन खेलों का प्रदर्शन किया गया. मौके पर मेला भी लगा.
मुहर्रम कमेटी रानीखंटगा के तत्वावधान में जुलूस की शुरुआत रानीखंटगाा गांव से की गयी. इटकी के अखाड़ेधारी जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन मैदान पहुंचे. रेलवे स्टेशन मैदान में जुलूस का समापन किया गया.
रेलवे स्टेशन मैदान में आयोजित खेलों का उदघाटन अब्दुल कुद्दुस व जुबैर अंसारी ने किया. कार्यक्रम में रानीखटंगा, टुरुगुडू, कुंदी, बारीडीह, झींझरी व बड़ागाई सहित अन्य गांवों के अखाड़ेधारी शामिल हुए. मौके पर जगमोहन महतो, कुद्दुस अंसारी, खुर्शीद , बाबू वशीरुद्दीन, डॉ असलम, नेसार, उरुज, वसीम, गुलजार, रुस्तम, फजले व हजरत अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. मेले में झूले के अलावा खाने-पानी के कई स्टॉल लगे थे.