दुष्कर्म किया, ताे युवती ने हथौड़ा से मार डाला – हरमू हाउसिंग कॉलोनी की घटना- कर्रा से आया था मनोज कुजूर, युवती भी उसी गांव की है- घर में घुस कर दाई का काम रही युवती से किया दुष्कर्म- प्रतिशाेध में युवती ने ली जान, थाना जाकर किया सरेंडर- मेडिकल जांच के बाद अरगोड़ा पुलिस ने भेजा जेल- दाेनाें आेर से मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस काेट युवती की मनाेज से पूर्व जान-पहचान थी या नहीं, इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है. रिपोर्ट आने का इंतजार है. प्रशांत आनंद, एएसपी हटियासंवाददाता, रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार की सुबह दुष्कर्म करनेवाले मनोज कुजूर काे युवती (23) ने हथाैड़ा से वार कर मार डाला. युवती यहां दाई का काम करती थी. घटना के बाद वह मनोज का शव कमरे में छोड़ कर अपने गांव कर्रा चली गयी. उसने देर रात अरगाेड़ा थाना जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस काे घटना की जानकारी दी. पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल हरमू हाउसिंग कॉलाेनी के क्वार्टर एमएस-3 से मनोज का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. वहीं युवती को मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया. युवती के बयान पर पुलिस ने मनोज कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर, मनोज के भाई अरुण कुजूर की शिकायत पर युवती के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस शुक्रवार को युवती को रिमांड पर लेकर उसका बयान न्यायालय में दर्ज करायेगी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दाेनाें कर्रा थाना क्षेत्र स्थित एक ही गांव के रहनेवाले थे. दोनों के बीच पहले से जान- पहचान की बात सामने आ रही है. जबरन कमरे में घुस गया था मनाेजयुवती द्वारा थाना दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वह नौ दिसंबर की सुबह 4.30 बजे बाथरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली थी. वापस लाैटी, ताे मनोज कुमार अचानक कमरे में घुस गया. दरवाजा बंद कर कहा कि तुम फोन क्यों नहीं उठाती है. तुम्हें क्या हो गया है. फिर मनोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया. माैका पाकर उसने हथौड़ा उठा कर मनोज के मुंह पर मारा. मनोज बेहोश हो गया. फिर उसके सिर पर हथौड़ा से चार- पांच बार हमला किया. घटना के बाद वह कमरे में शव छाेड़ कर काम में जुट गयी. मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने खूंटी चली गयी. रांची लौटी, तब भी शव कमरे में पड़ा था. इसके बाद वह खुद थाना पहुंची आैर पुलिस काे पूरी घटना की जानकारी दी. बहन के पास आया था मनाेजइधर, मनाेज के भाई अरुण कुजूर ने पुलिस काे बताया कि मनोज खेती- बारी करता था़ कुछ दिन बाद उसकी शादी होनेवाली थी़ वह हरमू हाउसिंग कॉलाेनी में अपनी बहन के पास आया था़ बगल में ही युवती का घर है़ वह युवती के घर में चला गया और उसके साथ दुष्कर्म किया़ गुस्से में युवती ने हथाैड़े से उसकी हत्या कर दी.16 फरवरी 2014 भी हुई थी लटमा में दुष्कर्म के आरोपी की हत्या जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा निवासी मुन्नी देवी ने भी बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी अर्जुन तांबा के सिर पर रॉड से वार किया था. बाद में अर्जुन तांबा की मौत हो गयी था. घटना के वक्त मुन्नी देवी देवी घर से बाहर गयी थी. लाैटने पर उसने गुस्से में अर्जुन तांबा की हत्या कर दी थी.
दुष्कर्म किया, तो युवती ने हथौड़ा से मार डाला
दुष्कर्म किया, ताे युवती ने हथौड़ा से मार डाला – हरमू हाउसिंग कॉलोनी की घटना- कर्रा से आया था मनोज कुजूर, युवती भी उसी गांव की है- घर में घुस कर दाई का काम रही युवती से किया दुष्कर्म- प्रतिशाेध में युवती ने ली जान, थाना जाकर किया सरेंडर- मेडिकल जांच के बाद अरगोड़ा पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement