24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालीम के बिना तरक्की नहीं हो सकती है : डॉ जावेद अहमद

तालीम के बिना तरक्की नहीं हो सकती है : डॉ जावेद अहमद (तसवीर : सुनील गुप्ता की ) वरीय संवाददातारांची. तालीम के बिना तरक्की नहीं हो सकती है. इसलिए तालीम हासिल करने पर विशेष ध्यान दें. उक्त बातें मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व झामुमो नेता डॉ जावेद अहमद ने कही. वे इदरिसिया नेशनल फाउंडेशन […]

तालीम के बिना तरक्की नहीं हो सकती है : डॉ जावेद अहमद (तसवीर : सुनील गुप्ता की ) वरीय संवाददातारांची. तालीम के बिना तरक्की नहीं हो सकती है. इसलिए तालीम हासिल करने पर विशेष ध्यान दें. उक्त बातें मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व झामुमो नेता डॉ जावेद अहमद ने कही. वे इदरिसिया नेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को हजरत इदरिस अलैहइस्लाम कांफ्रेंस में बोल रहे थे. तिलावते कलाम पाक से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. हजरत इदरिस के जीवन पर वक्ताअों ने प्रकाश डाला. इसके अतिरिक्त मौलाना कारी जान मोहम्मद ने एकजुटता पर बल दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सईद ने शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वे लोग गलत संगत में पड़ कर नशे की चपेट में आ रहे हैं. मंच संचालन सुहैल सईद ने किया. कार्यक्रम में मुफ्ती जियाउल हक, कफील अहमद कैफी, मौलाना इब्राहिम मिसबाही, गुलाम सरवर, इकबाल, फैय्याज, शहजाद अनवर, बच्चा बाबू, ए आलम, तौहिद उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अकिलुर्रहमान ने किया. कारी जान मोहम्मद ने देश की शांति व भाईचारे के लिए दुआ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें