25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्नोलॉजी की रफ्तार के साथ चलें

टेक्नोलॉजी की रफ्तार के साथ चलें तसवीर विमल देव देंगे-बीआइटी मेसरा में सर्वेश सिंघल ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में पहला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार गुरुवार को शुरू हुआ. सेमिनार का विषय ‘ इंटरनेशनल सेमिनार ऑन कंप्यूटेशनल इंटेलीजेंस-2015’ है. उदघाटन(झारखंड स्पेस एकेडमिक सेंटर)जेएसएसी के निदेशक सर्वेश सिंघल ने किया. उन्हाेंने कहा कि कंप्यूटर के इस […]

टेक्नोलॉजी की रफ्तार के साथ चलें तसवीर विमल देव देंगे-बीआइटी मेसरा में सर्वेश सिंघल ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में पहला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार गुरुवार को शुरू हुआ. सेमिनार का विषय ‘ इंटरनेशनल सेमिनार ऑन कंप्यूटेशनल इंटेलीजेंस-2015’ है. उदघाटन(झारखंड स्पेस एकेडमिक सेंटर)जेएसएसी के निदेशक सर्वेश सिंघल ने किया. उन्हाेंने कहा कि कंप्यूटर के इस युग में हम सामाजिक तो हैं, पर समाज से दूर होते जा रहे हैं. हमलोगों ने टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से खुद को निर्भर बना दिया है. व्यक्तिगत संचार भी खत्म हो गया है. ऐसा नहीं होना चाहिए. विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत संचार और सामाजिक संचारों को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की रफ्तार को समझना होगा. रफ्तार में बहना नहीं है, लेकिन अपनी रफ्तार भी कम नहीं करनी है. नयी तकनीकों का इस्तेमाल गांवों में भी हो, क्योंकि गांवों में अवसर ज्यादा है. फिर भी भारत नकल करता है : वीसी बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि दुनिया में हर चीजें अब कंप्यूटिंग हो गयी हैं. विश्व की शीर्ष तीन कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, गुगल व एप्पल कंप्यूटिंग से संबंधित हैं. एप्पल एक ट्रिलियन वाली कंपनी बन गयी है. इसमें भारतीयों का योगदान ज्यादा है. फिर भी भारत हर चीजों की नकल करता है. डॉ जी साहू ने कहा कि कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस हमारी जिंदगी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमारे शोधार्थियों के लिए भी शोध का विषय है. संयोजक डॉ एसके सहाना ने कहा कि इस सेमिनार में भारत के लिए अन्य देशों के 120 शोध पत्र शामिल किये गये थे. इनमें से 40 शोध पत्रों को चयनित किया गया है. पहला दिन दो सत्रों मे हुआ. सेमिनार में कंप्यूटर साइंस एडं इंजीनियरिंग विंग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप दत्ता ने भी अपने विचार रखें. सेमिनार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विंग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत के अलावा अन्य राष्ट्रों से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिस्सा ले रहे हैं. 46 संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें