23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों ने सीखा माइक्रो टीचिंग (तसवीर ट्रैक पर है)

शिक्षकों ने सीखा माइक्रो टीचिंग (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : रांची विवि अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) में चल रहे रिफ्रेशर कोर्स के नौंवें दिन शिक्षकों ने माइक्रो टीचिंग के माध्यम से प्रस्तुतिकरण सीखा. केंद्रीय विवि के प्रो मुकिल प्रियदर्शी ने सूचना क्रांति के संपूर्ण इस्तेमाल पर जोर दिया़ ई-मेल बनाने के […]

शिक्षकों ने सीखा माइक्रो टीचिंग (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : रांची विवि अंतर्गत मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) में चल रहे रिफ्रेशर कोर्स के नौंवें दिन शिक्षकों ने माइक्रो टीचिंग के माध्यम से प्रस्तुतिकरण सीखा. केंद्रीय विवि के प्रो मुकिल प्रियदर्शी ने सूचना क्रांति के संपूर्ण इस्तेमाल पर जोर दिया़ ई-मेल बनाने के साथ-साथ अन्य उपयोगी जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ जंग बहादुर पांडेय ने कहा कि माइक्रोटीचिंग के माध्यम से हम अपनी विद्वता व ज्ञान का लाभ दूसरों को दे सकते हैं. गोड्डा की डॉ इंदिरा तिवारी, पश्चिम बंगाल से डॉ सोनाली घोष, महाराष्ट्र से डॉ संजय गणपति हजारे, मेघालय से डॉ अंशुमन कुमार, दुमका से डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, नयी दिल्ली से डॉ दिलीप कुमार चौधरी, चाइबासा से डॉ वणश्री डे, मणिपुर से डॉ संदीप सिंह वर्मन ने माइक्रो टीचिंग पर प्रस्तुति दी. एसकेआइपी से आये दिलीप कुमार ने ई-मेल बनाने के तरीके बताये. धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंपावती सोरेन, डॉ प्रनति प्रभा एक्का व डॉ सोनाली घोष ने दिया. रिफ्रेशर कोर्स के समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर को डॉ देवव्रत अोझा का व्याख्यान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें