22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्लिेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करें : फादर सन्नी जेकब

विश्लेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करें : फादर सन्नी जेकब संत अन्ना धर्मसमाज के विभिन्न स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाओं का सेमिनारफोटो कौशिकसंवाददाता, रांची संत अन्ना धर्मसमाज द्वारा संचालित सभी स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाओं का सेमिनार लोवाडीह स्थित जेनरलेट में संपन्न हुआ़़ इसमें मुख्य वक्ता, जेसुइट एजुकेशनल एसोसिएशन, साउथ एशिया के सचिव फादर सन्नी जेकब ने कहा कि शिक्षा […]

विश्लेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करें : फादर सन्नी जेकब संत अन्ना धर्मसमाज के विभिन्न स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाओं का सेमिनारफोटो कौशिकसंवाददाता, रांची संत अन्ना धर्मसमाज द्वारा संचालित सभी स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाओं का सेमिनार लोवाडीह स्थित जेनरलेट में संपन्न हुआ़़ इसमें मुख्य वक्ता, जेसुइट एजुकेशनल एसोसिएशन, साउथ एशिया के सचिव फादर सन्नी जेकब ने कहा कि शिक्षा की आधारभूत संरचना में जवाबदेही व जिम्मेवारी तय होनी चाहिए़ विश्लेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है़ शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण भी आवश्यक है. विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्य, नागरिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दे़ं उनमें राष्ट्र निर्माण व राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करे़ं उनमें नेतृत्व गुण, तकनीकी दक्षता, सामाजिक सेवा की भावना, विकसित करने का कार्य करे़ं बच्चों को पर्यावरण रक्षा के प्रति भी संवेदनशील बनाये़ंइससे पूर्व मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कहा कि सिस्टर्स अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन एक सामान्य इनसान की तरह नहीं, बल्कि एक अभिषिक्त जन के रूप में करे़ं उनका जीवन प्रार्थनाशील हो़ इसके बिना सफलता हासिल करना मुमकिन नही़ं करुणा के इस वर्ष में क्षमाशीलता, शांति, दया जैसी बातों पर विशेष ध्यान दे़ं इस मौके पर सिस्टर शशिलता लकड़ा, सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप सहित 78 प्रधानाध्यापिकाएं मौजूद थी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें