सितारों से सजी पेशेवर कुश्ती लीग का आगाज आज एजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया के शीर्ष पहलवानों की मौजूदगी वाली पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) की शुरुआत गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी, जिसमें पहले मुकाबले में मेजबान दिल्ली का सामना पंजाब से होगा. 15 करोड़ रुपये की इनामी राशिवाले टूर्नामेंट के पहले सत्र में छह टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसमें दिल्ली वीर्स, हरियाणा हैमर्स, पंजाब रॉयल्स, उत्तरप्रदेश वॉरियर्स, बेंगलुरु योद्धास और मुंबई गरुड़ टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता के विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. शुक्रवार को दिल्ली में ही मुंबई का सामना उत्तरप्रदेश वॉरियर्स से होगा, जबकि हरियाणा को शनिवार को बेंगलुरु से भिड़ना है. दिल्ली की टीम में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता उज्बेकिस्तान के इखतियोर नवरुजोव (65 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट शामिल हैं. दूसरी तरफ हैमर्स की टीम में क्यूबा के 2012 लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता लिवान लोपेज अजुकी (74 किग्रा), विश्व चैंपियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता और पूर्व एशियाई चैंपियन अमित कुमार दाहिया (57 किग्रा) और गत विश्व चैम्पियन तथा मौजूदा दुनिया की नंबर एक महिला पहलवान उक्रेन की ओसाना हरहेल (58 किग्रा) शामिल हैं. जारी भाषा सुधीर अंकित खेल28 12092033 दि नननन —————————खेल पीडब्ल्यूएल दो अंतिम जसजस आवश्यक .दिल्ली खेल 29 खेल पीडब्ल्यूएल दो अंतिम बंेंगलुरु की टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है जिसके पास भारत के नरसिंह यादव, बजरंग पूनिया :65 किग्रा: और नवजोत कौर :महिला 69 किग्रा: के अलावा लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता जार्जिया के दवित मोदजमानशविली :125 किग्रा: जैसे खिलाडी हैं. मुंबई की टीम में तीन बार के विश्व चैम्पियन अमेरिका के एडेलिन ग्रे :69 किग्रा: के अलावा पूर्व एशियाई और राष्ट्रमंडल चैम्पियन अमित धनखड :65 किग्रा: शामिल हैं. पंजाब के पास गत विश्व चैम्पियन जार्जिया के व्लादिमीर खिनचेगाशविली, एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मंगोलिया के जरगालसेखन चुलुनबात :125 किग्रा: और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन मौसम खत्री :97 किग्रा: जैसे पहलवान हैं. भाषा सुधीर अंकित खेल29 12092034 दि नननन
BREAKING NEWS
सितारों से सजी पेशेवर कुश्ती लीग का आगाज आज
सितारों से सजी पेशेवर कुश्ती लीग का आगाज आज एजेंसियां, नयी दिल्लीदुनिया के शीर्ष पहलवानों की मौजूदगी वाली पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) की शुरुआत गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी, जिसमें पहले मुकाबले में मेजबान दिल्ली का सामना पंजाब से होगा. 15 करोड़ रुपये की इनामी राशिवाले टूर्नामेंट के पहले सत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement