19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक सीरीज की उम्मीद खत्म हो रही है : पीसीबी प्रमुख

भारत-पाक सीरीज की उम्मीद खत्म हो रही है : पीसीबी प्रमुख एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने बुधवार को कहा कि इस महीने छोटी सीरीज के साथ भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली की उम्मीद ‘खत्म’ हो रही है, क्योंकि इस बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए काफी कम समय बचा […]

भारत-पाक सीरीज की उम्मीद खत्म हो रही है : पीसीबी प्रमुख एजेंसियां, कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने बुधवार को कहा कि इस महीने छोटी सीरीज के साथ भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली की उम्मीद ‘खत्म’ हो रही है, क्योंकि इस बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए काफी कम समय बचा है. शहरयार ने कहा कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इसलामाबाद यात्रा से भी सीरीज की बहाली में मदद नहीं मिली. उन्होंने इस तरह संकेत दिया कि श्रीलंका में होेनेवाली यह प्रस्तावित सीरीज शायद नहीं होगी. ‘वक्त न्यूज’ ने शहरयार के हवाले से कहा : हमें उम्मीद थी कि सुषमा स्वराज की यात्रा से चीजें बेहतर होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा : हम खेलना चाहते थे, लेकिन भारत ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया. पहले ही सीरीज के आयोजन के लिए काफी देर हो गयी है और हमारे पास वैसे भी श्रृंखला के लिए समय नहीं है. श्रीलंका में होनेवाली इस संभावित सीरीज में भारत और पाकिस्तान को एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने थे. जारी भाषा सुधीर खेल30 12092043 दि नननन —————————खेल श्रृंखला दो अंतिम जसजस आवश्यक .कराची खेल 31 खेल श्रृंखला दो अंतिम पीसीबी ने कहा कि श्रृंखला के रद्द होने की सूरत में वे कानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी सलाह मशविरे से अपने विकल्पों के आकलन के बाद हम भविष्य की योजना पर फैसला करेंेगे।” भारत ने यूएई में श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था कि जिसके बाद श्रीलंका इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच श्रृंखला की मेजबानी के दावेदार के रुप में उभरा था. भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान को 2015 से 2023 तक छह श्रृंखला खेलनी हैं जिसमें से चार की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. भाषा सुधीर खेल31 12092043 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें