मातृकाश्रम में भक्तों ने सुना प्रवचनभगवान की शरण में आयें, सभी कष्ट दूर हाेंगेतसवीर राज कौशिक की रांची़ महामंडलेश्वर स्वामी चैतन्य पुरीजी महाराज ने बुधवार को भी मातृकाश्रम, वर्द्धवान कंपाउंड में प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि आज हम जीवन में सारी खुशियां चाहते हैं. धन-दौलत, गाड़ी बंगला से लेकर नौकर-चाकर तक. यह चाहत सबकी बनी हुई है. परंतु हम उन चीजों को पाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं. जब हमारी मनचाही मुराद पूरी नहीं होती है, तो मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं. इसलिए इन सब चीजों से बचने के लिए हमें भगवान की शरण में आना होगा. जिस दिन हम भगवान की शरण में आ जायेंगे, अपनी सारी इच्छाएं भगवान पर छोड़ देंगे, उस दिन हमारे मन में किसी प्रकार का दुख नहीं होगा. महाराज जी ने कहा कि आज मनुष्यों का मन सिर्फ आहार, धन और भय में रमा हुआ है. उसे तो यह भी याद नहीं है कि एक दिन उसे इस दुनिया को छोड़ कर ईश्वर की शरण में जाना होगा. परिव्राजिका माता तटस्था पुरी ने कहा कि जीवन में खुश रहने का एकमात्र तरीका यह है कि हम जो भी काम करें, उसे ईश्वर को समर्पित कर दें. इस प्रकार हम सभी दूखों से दूर रहेंगे. भव्य भंडारे में हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण : कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आश्रम परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी, सब्जी, चटनी व खीर का प्रसाद ग्रहण किया.
BREAKING NEWS
भगवान की शरण में आयें, सभी कष्ट दूर होंगे
मातृकाश्रम में भक्तों ने सुना प्रवचनभगवान की शरण में आयें, सभी कष्ट दूर हाेंगेतसवीर राज कौशिक की रांची़ महामंडलेश्वर स्वामी चैतन्य पुरीजी महाराज ने बुधवार को भी मातृकाश्रम, वर्द्धवान कंपाउंड में प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि आज हम जीवन में सारी खुशियां चाहते हैं. धन-दौलत, गाड़ी बंगला से लेकर नौकर-चाकर तक. यह चाहत सबकी बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement