12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसें जमा हुईंं,12 को चुनाव

बसें जमा हुईंं,12 को चुनावरांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को 180 बसें जमा हुईं. सभी बसें मोरहाबादी मैदान में जमा ली गयीं. चौथे चरण के लिए 300 बसों की आवश्यकता है. इनमें 171 बड़ी व नौ छोटी बसें शामिल हैं. इसके अलावा सिटी बस, बड़ी बस, वींगर, ट्रेकर मिलाकर 120 […]

बसें जमा हुईंं,12 को चुनावरांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को 180 बसें जमा हुईं. सभी बसें मोरहाबादी मैदान में जमा ली गयीं. चौथे चरण के लिए 300 बसों की आवश्यकता है. इनमें 171 बड़ी व नौ छोटी बसें शामिल हैं. इसके अलावा सिटी बस, बड़ी बस, वींगर, ट्रेकर मिलाकर 120 वाहन लिये जा रहे हैं. शहर के 22 स्कूलों से बसें ली गयीं. वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसें जमा हुईं. मौके कोषांग के जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार समेत कोषांग से जुड़े सभी कर्मचारी भी मौजूद थे. सभी वाहनों की टैगिंग भी कर दी गयी है. देर शाम तक वाहन जमा होते रहे. जो वाहन जमा नहीं हुए, वे गुरुवार को जमा लिये जायेंगे. 11 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे पोलिंग पार्टी रवाना होंगे. 12 दिसंबर को तमाड़, बुंडू, सोनाहातू व बुंडू अनुमंडल में चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें