रांची: आइआइटी बांबे (मुंबई) के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार मिश्र बिड़ला इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी), मेसरा के नये कुलपति बनाये गये हैं. डॉ मिश्र ने शुक्रवार को कुलपति पद पर योगदान कर लिया. मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिला निवासी डॉ मिश्र रांची विवि अंतर्गत संत जेवियर्स कॉलेज से रसायनशास्त्र से बीएससी की डिग्री प्रथम श्रेणी से हासिल की थी. रांची विवि में इनका दूसरा स्थान था.
पूर्व कुलपति डॉ अजय चक्रवर्ती के आइआइटी खड़गपुर में जाने के बाद से डॉ पीके बरहई कुलपति के प्रभार में थे. डॉ मिश्र ने फ्लोरिडा विवि, यूएसए से क्वांटम थ्योरी प्रोजेक्ट पर पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा एमएससी इन्होंने आइआइटी दिल्ली से की. वर्ष 2009-12 तक डॉ मिश्र लखनऊ विवि में कुलपति रह चुके हैं. आइआइटी बांबे में गेट 2009 के अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसके अलावा इन्हें 1981 में यूएसए, 1999 में इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस बेंगलुरु, 1999 में ही द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस इलाहाबाद व वर्ष 2001 में महाराष्ट्र एकेडमी ऑफ साइंस मुंबई से फेलोशिप मिल चुकी है. वर्ष 2010 में अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी, फ्लोरिडा विवि में प्रोफेसर व क्वांटम थ्योरी प्रोजेक्ट के लेरर रह चुके हैं.
1981-82 में उपसाला विवि स्वीडेन, 1982-83 में आरहस विवि डेनमार्क, 1983-84 में यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा यूएसए व 1984-86 में प्रिंसिटॉन विवि, यूएसए में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च किया है. प्रिंसिटॉन विवि यूएसए में 1993-94 तक विजिटिंग एसोसिएट प्रोफेसर भी रहे हैं. डॉ मिश्र को एससी भट्टाचार्या अवार्ड फॉर एक्सलेंस इन प्योर साइंस के लिए चुना गया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा इन्हें मेरिट सर्टिफिकेट व नेशनल स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है.