निर्मला कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव का समापन झूम उठे विद्यार्थी व शिक्षकलाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को विद्यार्थियों ने पूरी मस्ती की. पूरा माहौल नृत्य और संगीत से गूंज उठा. एसएस मेमोरियल कॉलेज के सिकंदर और ग्रुप ने धैन्य-धैन्य रे हमर छोटानागपुर हाय रे हमर हीरानागपुर…. के गीत पर सबको खूब झुमाया. गीत ने ऐसा समां बांधा कि प्रोवीसी प्रो एम रजीउद्दीन भी झूम उठे. निर्मला कॉलेज की छात्रा डी उषा ने भरतनाट्यम में दादा रे दानी तोम … के गीत पर नृत्य पेश किया. नृत्य के माध्यम से भगवान के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम को प्रदर्शित किया. इस नृत्य को काफी सराहना मिली. डोरंडा कॉलेज की छात्रा पी. सिंह ने गजल से तालियां बटोरी. मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थी ने जिम्मेदार कौन शीर्षक से मूक अभिनय पेश किया. इसके माध्यम से यह दिखाया गया कि कैसे बच्चा गलत संगत में पड़ जाता है. इंटरनेट आदि का गलत इस्तेमाल करता है अौर नशे की लत में आकर दिमागी हालत खो बैठता है. इसमें पुलकित, शुभांकर, मीरा, राकेश, अभिषेक, संदीप ने बेहतरीन अभिनय किया. रांची विवि के अंगरेजी विभाग के विद्यार्थियों ने अो अो अो मरसी इज कॉलिंग मरसी इज कालिंग गीत पेश किया. इसे जे जाॅर्ज, सहस, सुमित, प्रताप उरांव, विनोद लकड़ा, रिचर्ड हेंब्रम, अभिषेक सुरीन और आतोशी महापात्रा ने पेश किया. ……………..युवाअों ने नृत्य का आनंद लिया कार्यक्रम की समाप्ति के बाद युवाअों ने नृत्य का आनंद लिया. ढोल-मांदर के साथ नृत्य किया अौर सामूहिक फोटोग्राफी कराकर एक दूसरे को जीत की खुशी में बधाई दी. दोस्तों व शिक्षकों के साथ सेल्फी लेकर अपनी यादों को संजोया.
BREAKING NEWS
झूम उठे वद्यिार्थी व शक्षिक
निर्मला कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव का समापन झूम उठे विद्यार्थी व शिक्षकलाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को विद्यार्थियों ने पूरी मस्ती की. पूरा माहौल नृत्य और संगीत से गूंज उठा. एसएस मेमोरियल कॉलेज के सिकंदर और ग्रुप ने धैन्य-धैन्य रे हमर छोटानागपुर हाय रे हमर हीरानागपुर…. के गीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement