पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम डहूटोली पुल के नीचे से शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद की गयी है. इसकी पहचान रातू के सुंडील निवासी शनि उरांव (18) के रूप में की गयी, जो सुला उरांव का पुत्र था.
पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया. ज्ञात हो कि 19 नवंबर को यही पर इसी गांव के युवक नरेश मुंडा की लाश बरामद की गयी थी. पुलिस के अनुसार, शनि व नरेश 18 नवंबर को एक साथ घूम रहे थे. 19 नवंबर को नरेश की लाश मिली थी. उसी दिन से शनि लापता था.