24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के एनएच अब नये नंबरों से जाने जायेंगे

राज्य के एनएच अब नये नंबरों से जाने जायेंगेएनएच 33 तीन भागों में बंटा, रांची-चांडिल एनएच 33 की जगह एनएच 20 हुआ-रांची-गुमला मार्ग एनएच 23 की जगह एनएच 43-बदल गये हैं नंबर, व्यवहार में लाने पर हो रही है कार्रवाईमनोज लालरांची. राज्य के सारे राष्ट्रीय उच्च पथों के नंबर बदल गये हैं. अब वे नये […]

राज्य के एनएच अब नये नंबरों से जाने जायेंगेएनएच 33 तीन भागों में बंटा, रांची-चांडिल एनएच 33 की जगह एनएच 20 हुआ-रांची-गुमला मार्ग एनएच 23 की जगह एनएच 43-बदल गये हैं नंबर, व्यवहार में लाने पर हो रही है कार्रवाईमनोज लालरांची. राज्य के सारे राष्ट्रीय उच्च पथों के नंबर बदल गये हैं. अब वे नये नंबरों से जाने जायेंगे. उनके नंबर व दूरी तो बदल गये हैं, पर नंबरों को व्यवहार में लाने का प्रयास हो रहा है. फिलहाल सरकारी प्रयोग में नये व पुराने दोनों नंबरों को लिखा जा रहा है, ताकि संचिकाअों के निष्पादन में दिक्कतें न हो. इनमें से दो राष्ट्रीय उच्च पथों एनएच 33 व एनएच 23 के नंबर के साथ दूरी बदल गयी है. शेष की दूरियां यथावत है. केवल नंबर बदले गये हैं. एनएच 33 पहले बरही से महुलिया तक था. अब बरही से रांची तक एनएच 20, रांची से चांडिल तक एनएच 43 व चांडिल से महुलिया तक एनएच 18 कर दिया गया है. जिन एनएच का नंबर बदला-एनएच 33 बरही से बहरागोड़ा तक था. अब वह तीन पार्ट यानी बरही से रांची एनएच 20, रांची से चांडिल एनएच 43 व चांडिल से महुलिया एनएच 18 हो गया है.-महुलिया से बहरागोड़ा एनएच छह से अब एनएच 49 हो गया-एनएच 23 यानी रांची से गुमला-विरमित्रापुर को बदल कर रांची से गुमला तक एनएच 43 (आगे चांडिल तक), गुमला से विरमित्रापुर को एनएच 143 कर दिया गया है.-एनएच 31 बरही-रजौली से बिहार सीमा तक अब एनएच 20 होगा-राजगंज-चास होते हुए बंगाल सीमा तक एनएच 32 को एनएच 18 कर दिया गया-साहेबगंज से बिहार-बंगाल सीमा तक एनएच 80 को एनएच 33 जाना जायेगा-चतरा, बगोदर, हजारीबाग एनएच 100 अब एनएच 522 होगा-रांची-डालटनगंज-गढ़वा एनएच 75 हो गया एनएच 39-रांची-खूंटी-चाईबासा एनएच 75 एक्सटेंशन को एनएच 20 कर दिया गया-जीटी रोड, धनबाद से बंगाल सीमा तक एनएच 02 को एनएच 19 किया-चास-रामगढ़ पथ एनएच 23 को एनएच 320 किया गया-राजहरा, छतरपुर, हरिहरगंज, औरंगाबाद, अरवल, नौबतपुर पटना तक पहले एनएच 98 था, जिसे बदल कर एनएच 139 किया गया है. नोट : हाल में जो नये एनएच बने हैं, उनका नंबर नहीं बदला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें