Advertisement
कृषि का रोडमैप बनायें
निर्णय. सीएम से मिले नाबार्ड के अधिकारी, बोले रघुवर दास रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड को रोड मैप बनाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नाबार्ड द्वारा किये जाने वाले वित्तीय समावेषन की एक संक्षिप्त सूची भी तैयार करने के लिए कहा है. […]
निर्णय. सीएम से मिले नाबार्ड के अधिकारी, बोले रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड को रोड मैप बनाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नाबार्ड द्वारा किये जाने वाले वित्तीय समावेषन की एक संक्षिप्त सूची भी तैयार करने के लिए कहा है. प्रोजेक्ट भवन में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल एवं उप महाप्रबंधक विक्रम कुमार दास ने सीएम मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुन: बैठक कराने की बात भी कही. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक ने राज्य में नाबार्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ–साथ विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं आधारभूत संरचना के निर्माण में नाबार्ड द्वारा किये जाने वाले सहयोग/वित्तीय समावेषन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण, शिक्षण संस्थान, सौर ऊर्जा, कृषि, पर्यटन इत्यादि के लिए नाबार्ड आसान किस्तों एवं शर्तों पर ऋण सुलभ करा सकता है. नहर के ऊपर सोलर पैनल को स्थापित करने, लंबित रेल परियोजनाओं, अनाज के भंडारण के लिए गोदाम निर्माण इत्यादि के लिए भी कम दर पर ऋण सुलभ कराये जाने की योजना नाबार्ड में है. संयुक्त राष्ट्र के ‘ग्रीन क्लाईमेट फंड’ के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री प्रधान सचिव संजय कुमार एवं नाबार्ड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement