Advertisement
12 का कनेक्शन काटा, नहीं हुई एक पर भी एफआइआर
अवहेलना. वाटर कनेक्शन काटने गयी टीम ने नगर आयुक्त के आदेश की उड़ायी धज्जियां रांची : राइजिंग पाइपलाइन (मुख्य पाइपलाइन) से कनेक्शन लेनेवाले एक दर्जन से अधिक लोगों का कनेक्शन मंगलवार को रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड टीम द्वारा काटा गया. टीम ने यह अभियान बहु बाजार चौक से लेकर कांटाटोली बस स्टैंड के […]
अवहेलना. वाटर कनेक्शन काटने गयी टीम ने नगर आयुक्त के आदेश की उड़ायी धज्जियां
रांची : राइजिंग पाइपलाइन (मुख्य पाइपलाइन) से कनेक्शन लेनेवाले एक दर्जन से अधिक लोगों का कनेक्शन मंगलवार को रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड टीम द्वारा काटा गया. टीम ने यह अभियान बहु बाजार चौक से लेकर कांटाटोली बस स्टैंड के प्रवेश द्वार तक चलाया.
टीम के सदस्य इस दौरान इन कनेक्शनधारियों पर एफआइआर किये जाने को लेकर आपस में ही भिड़ गये. अभियान में प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट विश्वंभर भगत जहां इन अवैध कनेक्शनधारियों पर एफआइआर करने पर अड़े थे. वहीं अभियान में शामिल निगम के अभियंता अवैध कनेक्शनधारियों पर एफआइआर नहीं करना चाहते थे. अंत में मजिस्ट्रेट को अभियंताओं के समक्ष झुकना पड़ा और बगैर एफआइआर किये ही टीम आगे बढ़ गयी़
टीम में निगम के कनीय अभियंता रामयश पांडेय, उमेंद्र सिंह, शैलेंद्र प्रसाद आदि थे. ज्ञात हो कि अवैध कनेक्शनधारियों के कनेक्शन काटने व उन पर एफआइआर करने का आदेश नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने टीम को दिया था.
लफड़ा में नहीं पड़ेंगे, रिटायरमेंट के बाद हो जायेगी परेशानी
विवाद बढ़ता देख कर जब मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह नगर आयुक्त को जाकर क्या जवाब देंगे. इस पर अभियंता रामयश पांडेय ने कहा कि अभी अगर हम एफअाइआर कर देंगे, तो बाद में गवाही के लिए हम लोगों को ही दौड़ना पड़ेगा. हो सकता है, इस बीच हम रिटायर भी हो जायें और यह केस चलता रहे. इसलिए हम किसी लफड़ा में नहीं पड़ेंगे और एफआइआर नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement