Advertisement
राज्य के 22 जिलों में है महिला थाना : संपत मीणा
रांची : झारखंड में खूंटी और रामगढ़ को छोड़ सभी 22 जिलों में महिला थाना कार्यरत हैं. इन थानों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. पुलिस महानिरीक्षक संपत मीणा के अनुसा, राज्य भर में 2011 के बाद से लेकर सितंबर 2015 तक महिलाओं के खिलाफ 30 हजार […]
रांची : झारखंड में खूंटी और रामगढ़ को छोड़ सभी 22 जिलों में महिला थाना कार्यरत हैं. इन थानों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. पुलिस महानिरीक्षक संपत मीणा के अनुसा, राज्य भर में 2011 के बाद से लेकर सितंबर 2015 तक महिलाओं के खिलाफ 30 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं.
हालांकि कितने का निबटारा हुआ है, यह रिपोर्ट सरकार के पास नहीं आयी है. उनके अनुसार महिला उत्पीड़न रोकने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. छेड़खानी के खिलाफ दस्ता भी बनाया गया है. महिला उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत करने के लिए वेबसाइट भी बनायी गयी है.
इतना ही नहीं महिलाओं की शिकायतें टेलीफोन पर भी ली जा रही हैं. संपत मीणा के अनुसार सभी पुलिस अधिक्षकों को महिलाओं से संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट भेजने का भी सरकार के स्तर पर आदेश दिया गया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए सहायक लोक अभियोजक, महिला थाना प्रभारी और गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement