पांच दिनों से आरोपी के भाई की पुलिस कर रही है पिटाईसंवाददाता, रांचीसुखदेवनगर पुलिस लड़की के भगाने के आरोपी के भाई रत्नेश कुमार को पांच दिनों से हिरासत में रखे हुए है. पुलिस उसके साथ अपराधी की तरह पेश आ रही है. लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है. बताया जाता है कि दिन में थाने में लोगों की आवाजाही की वजह से उसके साथ मारपीट नहीं की जाती है, लेकिन रात होते ही थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी रत्नेश कुमार पर टूट पड़ते हैं. परिजनों के अनुसार यदि रत्नेश कुमार के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज है, तो उसे पुलिस जेल भेज दें. किसी को भी 24 घंटे से अधिक समय तक रखने का अधिकार पुलिस को नहीं है. गौरतलब है कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम स्थित स्वर्ण जयंती नगर निवासी एक नाबालिग को लेकर भागने का आरोप कुंदन कुमार पर लगा है़ दोनों एक दिसंबर से ही गायब हैं, लेकिन इस संबंध में तीन दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मारपीट नहीं की गयी हैदबाव बनाने के लिए रत्नेश कुमार को हिरासत में लिया गया था, ताकि कुंदन लड़की को लेकर वापस आ जाये़ उसके साथ थाने के किसी भी अधिकारी ने मारपीट नहीं की है़ लड़की की मां एसएसपी, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के पास गयी थी. इस कारण लड़की को बरामद करने का दबाव बनाया गया. यूपी सिंह, थाना प्रभारी सुखदेवनगर
BREAKING NEWS
पांच दिनों से आरोपी के भाई की पुलिस कर रही है पिटाई
पांच दिनों से आरोपी के भाई की पुलिस कर रही है पिटाईसंवाददाता, रांचीसुखदेवनगर पुलिस लड़की के भगाने के आरोपी के भाई रत्नेश कुमार को पांच दिनों से हिरासत में रखे हुए है. पुलिस उसके साथ अपराधी की तरह पेश आ रही है. लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है. बताया जाता है कि दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement