ओरमांझी/रामगढ़, रांचीः विशेष राज्य के लिए आजसू पार्टी ने गुरुवार को आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया. सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुटुपालू घाटी स्थित शेख भिखारी व टिकैत उमरांव के शहादत स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कहा कि संघर्ष की शुरुआत दो माह पूर्व ही की गयी है. प्रदेश की तीन करोड़ जनता की आवाज को लेकर पार्टी ने अब तक प्रखंड, जिला पर सामूहिक उपवास, 343 किमी मानव श्रृंखला व दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे चुकी है. आंदोलन के दूसरे चरण के लिए बोकारो के जैनामोड़ से अधिकार यात्रा शुरू की जा रही है.
स्वतंत्रता सेनानियों का आंदोलन बेकार नही जाने दिया जायेगा. झारखंडियों का अधिकार को हर हाल में लिया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत ऐतिहासिक स्थल से संकल्प लेकर किया जा रहा है. मौके पर विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, नवीन जायसवाल, कमल किशोर भगत, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, बहादुर सिंह, हाजी रफीक अनवर सहित आजसू पदाधिकारियों द्वारा विशेष राज्य की लड़ाई को लेकर संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के बाद आजसू सुप्रीमो का काफिला बोकारो के लिए रवाना हो गया.
अधिकार यात्रा के तहत आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जैनामोड़, बालीडीह और चास तक पैदल यात्र की. उनके साथ चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक के अलावा बोकारो आजसू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. मौके पर श्री महतो ने कहा कि झारखंड का विकास विशेष राज्य का दरजा मिले बगैर संभव नहीं है. यह हमारा हक भी है. इसे हासिल करने के लिए आजसू पार्टी को जितनी भी चुनौतियों से गुजरना पड़े, गुजरेगी.
निकला जुलूस, स्वागत : श्री महतो के चास आते ही कार्यकर्ताओं ने गरगा चेक पोस्ट के पास स्वागत किया. जम कर आतिशबाजी हुई. तुपकाडीह स्टेशन रोड से चास में होने वाली पद यात्र के साथ बाइक जुलूस भी निकला. जैनामोड़ में मेन चौक से आजसू कार्यकर्ता टाड़मोहनपुर तक पद यात्र की. इससे पहले बहादुरपुर से जैनामोड़ तक श्री महतो को बाइक जुलूस के साथ जैनामोड़ तक लाया गया.