25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वरीय प्रेम बांटने व लोगों की सेवा का लिया संकल्प

ईश्वरीय प्रेम बांटने व लोगों की सेवा का लिया संकल्प – संत अन्ना धर्मसमाज की 30 नवशिष्याओं ने ली प्रथम मन्नतफोटो सुनीलसंवाददाता, रांची ‘प्रभु तूने मुझे पुकारा है, मैं प्रस्तुत हूं’ शब्दों के साथ अन्ना धर्मसमाज की 30 नवशिष्याओं ने आरसी चर्च सामलौंग में प्रथम मन्नत धारण किया़ आजीवन ईश्वरीय प्रेम बांटने और लोगों की […]

ईश्वरीय प्रेम बांटने व लोगों की सेवा का लिया संकल्प – संत अन्ना धर्मसमाज की 30 नवशिष्याओं ने ली प्रथम मन्नतफोटो सुनीलसंवाददाता, रांची ‘प्रभु तूने मुझे पुकारा है, मैं प्रस्तुत हूं’ शब्दों के साथ अन्ना धर्मसमाज की 30 नवशिष्याओं ने आरसी चर्च सामलौंग में प्रथम मन्नत धारण किया़ आजीवन ईश्वरीय प्रेम बांटने और लोगों की सेवा का संकल्प लिया़ इस मौके पर मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडाेर मास्करेन्हास ने कहा कि जब हम प्रभु का कार्य करते हैं, तो प्रभु हमेशा हमारे साथ होते है़ं मरियम की तरह विश्वासी बनी रहें और प्रभु के साथ चले़ं फादर पियुष खलखो व फादर थियोडोर टोप्पो ने मुख्य अनुष्ठाता को सहयोग दिया़ मौके पर मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर मोनिका, सिस्टर दिव्या, सिस्टर मटिल्डा, सिस्टर तेरेसिता व अन्य धर्मसमाजी उपस्थित थेमन्नत लेने वाली नवशिष्याएंतारा लकड़ा, अंजना प्रीति खलखो, ओडिल टोपनो, अनीमा बखला, शशि श्वेता कुजूर, रोहिता किरण एक्का, मरियम धनवार, कुसुम एक्का, दिव्या कुजूर, प्रियंका इंदवार, सुमीरा डुंगडुंग, ललिता केरकेट्टा, अनीमा लुगुन, अमृता कछवा, दीपावली डुंगडुंग, प्रतिमा आइंद, लूसिया टूटी, कांति एक्का, निर्मला लकड़ा, झरना वारी, रोज मेरी सुरीन, दिव्याज्योति डंगवार, एलिना कुजूर, रेशमा निराला, अनूपा मिंज, कविता लकड़ा, मीना बेक, दयामनी टोप्पो, प्रियंका तिर्की व अनीता कुजूऱ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें