सिंडिकेट बैंक की तीन नयी शाखाअों का उदघाटन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : सिंडिकेट बैंक की तीन नयी शाखाअों का आठ दिसंबर को अलग-अलग क्षेत्रों में उदघाटन किया गया. इसके साथ ही अब झारखंड में सिंडिकेट बैंक की 39 और रांची में आठ शाखाएं हो गयीं हैं. हिनू में नयी शाखा का उदघाटन कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने किया. हरमू शाखा किशोरगंज का उदघाटन रांची के उपायुक्त मनोज कुमार द्वारा किया गया. इसके बाद मिड काॅरपोरेट शाखा का उदघाटन रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया. इस अवसर पर सिंडिकेट बैंक काॅरपोरेट अॉफिस बेंगलुरु के कार्यपालक निदेशक टीके श्रीवास्तव, कोलकाता क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एनके भट्टाचार्या, पटना क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहाप्रबंघक पीकेएस चौधरी, मुख्य प्रबंधक आर रमेश, हिनू शाखा के प्रबंधक रोहित कुमार, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार, हरमू शाखा के प्रबंधक सोनू तिवारी, सहायक प्रबंधक रोशन लाल, विपणन पदाधिकारी मो सैफुल्लाह, काॅरपोरेट शाखा के प्रबंधक विनोद कुमार, पिस्का मोड़ शाखा प्रबंघक वीणा मेहता, सहायक प्रबंधक आलोक रौशन गुड़िया, कचहरी रोड शाखा प्रबंधक अनुरधा कुमारी, सहायक प्रबंधक तौहिद अंसारी, कांटाटोली शाखा के प्रबंधक अभिनव अभिजीत, कांके शाखा के प्रबंधक अमित कुमार, धनबाद शाखा के विपणन पदाधिकारी राहुल कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. बताया गया कि काॅरपोरेट मिड शाखा से पांच करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के लोन स्वीकृत हो सकेंगे. इस अवसर पर 35 करोड़ लोन की स्वीकृति दी गयी अौर 50 लाख के सावधि जमा के प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
BREAKING NEWS
सिंडिकेट बैंक की तीन नयी शाखाओं का उदघाटन (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
सिंडिकेट बैंक की तीन नयी शाखाअों का उदघाटन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : सिंडिकेट बैंक की तीन नयी शाखाअों का आठ दिसंबर को अलग-अलग क्षेत्रों में उदघाटन किया गया. इसके साथ ही अब झारखंड में सिंडिकेट बैंक की 39 और रांची में आठ शाखाएं हो गयीं हैं. हिनू में नयी शाखा का उदघाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement