28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यवसायी की हत्या मामले की फिर होगी जांच

रांची : बरियातू के एदलहातू निवासी व मोरहाबादी के अंतु चौक स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक सुधीर सोनी हत्याकांड के मामले में कई बिंदुओं पर सिटी एसपी ने पुन: जांच का आदेश दिया है़ आराेप है कि पूर्व थाना प्रभारी सह अनुसंधानकर्ता ने कई बिंदुओं पर गलत रिपोर्ट दी थी. इस कारण मुख्य आरोपी मो […]

रांची : बरियातू के एदलहातू निवासी व मोरहाबादी के अंतु चौक स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक सुधीर सोनी हत्याकांड के मामले में कई बिंदुओं पर सिटी एसपी ने पुन: जांच का आदेश दिया है़ आराेप है कि पूर्व थाना प्रभारी सह अनुसंधानकर्ता ने कई बिंदुओं पर गलत रिपोर्ट दी थी. इस कारण मुख्य आरोपी मो शमीम खान को लाभ मिला. वर्तमान में वह जमानत पर है़ बाद में तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार का स्थानांतरण हो गया. उसके बाद केस दूसरे दारोगा को दिया गया था़.

दारोगा भी दूसरे केस में उलझ गये और जांच अधूरी रह गयी़ गौरतलब है कि सुधीर सोनी के परिजनों ने कई बार मामले में पुन: जांच की गुहार डीजीपी से लगायी थी़ उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड की जांच फिर से करने का आदेश डीजीपी ने दिया था़

इन बिंदुओं पर होगी जांच
वर्तमान में केस बरियातू थाने के दारोगा सुनील कुमार के पास है़ उन्होंने इसकी जांच की है़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मो शमीम खान के मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल रिकॉर्ड सहित अन्य कई बिंदुओं पर पुन: जांच करेगी. सुधीर सोनी की हत्या गत 11 अप्रैल को हुई थी़ इस मामले में आठ मई को कांड में शामिल बुधराम, अर्जुन उरांव व गुड्डू को गिरफ्तार किया गया था़ उन लोगों ने पुलिस को बताया था कि मो शमीम के इशारे पर ही उन्होंने सुधीर सोनी की हत्या की थी़ हत्या का आरोपी मुकेश दर्शन उर्फ राजेश दर्शन व रवि अब तक फरार है़ मुकेश उर्फ राजेश दर्शन ने ही सुधीर सोनी को गोली मारी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें