Advertisement
निजी आइटीआइ की जांच का आदेश
रांची: श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने राज्य के सभी निजी आइटीआइ की जांच का आदेश दिया है. सोमवार को विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा गया है कि वे भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के मापदंड के आधार पर निजी आइटीआइ का आकलन करें. इसकी रिपोर्ट 15 […]
रांची: श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने राज्य के सभी निजी आइटीआइ की जांच का आदेश दिया है. सोमवार को विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा गया है कि वे भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के मापदंड के आधार पर निजी आइटीआइ का आकलन करें. इसकी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर देने को कहा गया है.
गौरतलब है कि राज्य में निजी आइटीअाइ की संख्या दो सौ से अधिक है. आरोप है कि रांची सहित अन्य जिलों के कई आइटीआइ का संचालन एनसीवीटी के तय मापदंड के अनुसार नहीं किया जा रहा है. कई संस्थान तो विभाग के कुछ अधिकारी ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर चलाते हैं. निजी आइटीआइ खोलने के लिए बाकायदा एक रैकेट काम करता है. प्रभात खबर में इस मुद्दे पर कई बार खबरें छपी हैं.
मंत्री ने सरकारी आइटीआइ की हालत सुधारने को कहा है. इन संस्थानों के भवन, चहारदीवारी, शौचालय व अन्य बुनियादी संरचना को दुरुस्त करने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन सरकारी आइटीआइ में फैक्टरी इंस्पेक्टर या अन्य विभागीय अधिकारियों को प्राचार्य बनाया गया है, उन्हें प्रभारी प्राचार्य माना जायेगा. स्थायी प्राचार्य की कमी के कारण ऐसा किया गया है. विभाग विभिन्न गैर सरकारी संस्थाअों के माध्यम से युवाअों को उद्यमिता प्रशिक्षण भी देता है. इसमें कई जिलों से अनियमितता की शिकायत के बाद संबंधित उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गयी थी. कुछ रिपोर्ट मिली है. मंत्री ने कहा है कि जिन संस्थाअों ने गड़बड़ी की है, उन पर कार्रवाई करें तथा जिनकी रिपोर्ट ठीक है, उनका बकाया भुगतान करें.
शहरों में लगेगा रोजगार मेला
मंत्री ने रोजगार मेला की सफलता पर खुशी जाहिर की तथा इस मेले का आयोजन राज्य भर के विभिन्न शहरों में करने को कहा. गौरतलब है कि इस वर्ष अब तक 7500 बेरोजगारों का नियोजन इस मेले के जरिये हुआ है. मंत्री ने सुझाव दिया कि जिन बच्चों को रोजगार मिला है, उनकी ट्रैकिंग की जाये तथा देखा जाये कि उन्हें वेतन सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल रही है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement