17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महत्वपूर्ण दस्तावेज दुरुस्त कर करें साक्षात्कार की तैयारी

महत्वपूर्ण दस्तावेज दुरुस्त कर करें साक्षात्कार की तैयारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन(आइबीपीएस) द्वारा पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा ली गयी थी़ यह परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गयी थी़ परिणाम घोषित कर दिया गया है़ जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया […]

महत्वपूर्ण दस्तावेज दुरुस्त कर करें साक्षात्कार की तैयारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन(आइबीपीएस) द्वारा पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा ली गयी थी़ यह परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गयी थी़ परिणाम घोषित कर दिया गया है़ जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है, उन्हें अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा़ साक्षात्कार जनवरी में होगा़ आइबीपीएस के मुताबिक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय ही आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे़ ………………………..साक्षात्कार में दिखाने होंगे दस्तावेजआइबीपीएस द्वारा उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया गया है कि वे साक्षात्कार के समय ही आवश्यक दस्तावेज साथ लायें. दस्तावेजों की मूल प्रति और स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी जरूरी है़ ऐसा न करने पर उम्मीदवार को साक्षात्कार देने से रोका जा सकता है़ इससे वह आगे की नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह जायेंगे़ यूनिवर्सल कैरियर सेंटर के निदेशक व बैंकिंग परीक्षा विशेषज्ञ अविनाश कुमार बताते हैं कि आइबीपीएस की यह नियमित प्रक्रिया में शामिल है़ वैसे साक्षात्कार के समय दस्तावेज देखे जायेंगे, लेकिन नियुक्ति के समय भी पुन: सभी दस्तावेज दिखाना होगा़ अत: सफल उम्मीदवारों को चाहिए कि सभी अावश्यक दस्तावेजों को जमा कर मिलान करके ही साक्षात्कार में पहुंचे़ं ……………………………..साक्षात्कार के समय ले जायें इन दस्तावेजों को – इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट़- सीडब्ल्यूइ आरआरबी-4 के लिए रजिस्टर्ड ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म का मान्य सिस्टम जेनरेटेड प्रिंटआउट़- जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र अथवा कक्षा 10वीं की मार्कशीट), जिसमें जन्म तिथि दर्ज हो़ – फोटो आइडेंटिटी प्रूफ- स्नातक या समकक्ष क्वालिफिकेशन की अंक सूची व सर्टिफिकेट़ बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा परिणाम एक अगस्त 2015 को या इससे पहले घोषित करने संबंधी उचित दस्तावेज.- एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र.- विकलांग उम्मीदवारों को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र. – भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार को सर्विस या डिसचार्ज बुक की प्रति तथा पेंशन पेमेंट ऑर्डर के साथ अंतिम रैंक का दस्तावेजी प्रमाण़ – शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों आदि में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने वर्तमान नियोक्ताओं से अनापत्ति प्रमाण पत्र. – आयु सीमा में छूट के लिए पात्र उम्मीदवारों को अपना अधिवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) – अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए कोई भी अन्य दस्तावेज……………………………नहीं भेजा जा सकता दस्तावेज आइबीपीएस के मुताबिक उम्मीदवारों को ये दस्तावेज साक्षात्कार के दौरान ही पेश करने होंगे़ साक्षात्कार से पहले या बाद में इन्हें आइबीपीएस कार्यालय नहीं भेजा जा सकता़ साक्षात्कार के दौरान कॉल लेटर और उम्मीदवार की फोटो आइडेंटिटी (जिसमें उसका नाम कॉल लेटर में दर्ज नाम के समान हूबहू दर्ज हो) की फोटोकॉपी प्रस्‍तुत करनी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें