रांचीः बिजली बोर्ड का बंटवारा दिसंबर माह में किसी भी दिन होने की संभावना है. ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह ने इसके संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के स्तर से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने भी समीक्षा के दौरान बंटवारा के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था. सरकार के स्तर पर अब त्रिपक्षीय समझौता का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इसमें बिजली बोर्ड के कर्मचारी, बिजली बोर्ड और राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा. इसके साथ ही बिजली बोर्ड के बंटवारे की अधिसूचना जारी हो जायेगी.
बनेगी चार कंपनी : बंटवारे के बाद चार कंपनियों का गठन होगा. जिसमें झारखंड राज्य विद्युत विकास निगम (होल्डिंग कंपनी), झारखंड राज्य विद्युत उत्पादन निगम, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम व झारखंड राज्य विद्युत संचरण निगम कंपनी का गठन होगा.
इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का मनोनयन भी कर लिया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2003 से अबतक 28 बार बिजली बोर्ड का बंटवारा टाला गया है. बिजली बोर्ड के बंटवारे के लिए केंद्र सरकार ने अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर निर्धारित की है. यानी उक्त अवधि तक बंटवारा कर चार कंपनियों का गठन कर लेना है.