क्रिसमस का बाजार सजा, बढ़ी रौनक क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग कार्ड और सांता क्लॉज कर रहे आकर्षित फोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची क्रिसमस की तैयारी में राजधानी के बाजार सज गये है़ं चर्च रोड, पुरुलिया रोड, मेन रोड व अन्य जगहों की दुकानों में क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग कार्ड, सांता क्लॉज नजर आने लगे है़ं चौक चौराहों पर क्रिसमस एलबम के नये गीत गूंज रहे हैं. बाजार में खरीदारी कर रहे बच्चे-बड़ों से खासी रौनक है़ पत्थर से बनी ‘माॅडर्न आर्ट चरनी’बाजार में इस बार मॉडर्न आर्ट चरनी उपलब्ध है़ यह पत्थर की बनी है़ गुड न्यूज लिटरेचर सेंटर, एसपीजी मार्ट के आशीष जॉन ने बताया कि तीन पीस के सेट की कीमत 450 और आठ पीस के सेट की कीमत 750 रुपये है़ लाइटवाले सांता क्लॉज, स्नो मैन व क्रिसमस ट्री भी बाजार के लिए नया है. साथ ही चरनी 30 रुपये, चीनी मिट्टी की चरनी 225 से 925 रुपये में उपलब्ध है़खूबसूरत है स्नो पाइन क्रिसमस ट्रीक्रिसमस ट्री 30 से 7000 रुपये में मिल रहे है़ं ये सामान्य ट्री, पाइन ट्री और स्नोपाइन ट्री वेरायटी में है़ं साइज एक से सात फीट के बीच है. पांच फीट का आकर्षक स्नो पाइन ट्री 2500 रुपये में उपलब्ध है. सफेद रंग का क्रिसमस ट्री 2500- 3500 रुपये में मिल रहा है. बत्तियाें वाला क्रिसमस ट्री भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. क्रिसमस ट्री डेकोरेशन का पूरा सेट (बेल्स, बॉल, मेरी क्रिसमस लिखा हैंगिंग) 500 रुपये में बिक रहा है. ………………………..पेपर, प्लास्टिक और बांस के स्टारक्रिसमस में स्टार काे विशेष महत्व दिया जाता है़ घरों की साज- सज्जा में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान है़ पेपर और प्लास्टिक के स्टार 15 से 600 रुपये और बांस के स्टार 315 से 400 रुपये में मिल रहे है़ं………………………………बड़ों के लिए भी है सांता ड्रेसबच्चों के प्यारे सांता क्लॉज के सजीले लाल ड्रेस की अच्छी डिमांड है़ बच्चों के लिए 200 से 275 और बड़ों के लिए यह 500 रुपये में मिल रहे है़ं बड़ों के लिए वेलवेट ड्रेस और पूरा सेट 1100 रुपये का है़ सांता मास्क पांच, 200 और 280 रुपये में बिक रहे हैं. …………………………. विशेष बाइबल की डिमांड बच्चों के लिए हिंदी औरअंगरेजी में विशेष बाइबल तैयार की गयी है. मेरी पहली बाइबल 225 रुपये, माई बिग हैंडी बाइबल 385 रुपये, बाइबल प्रवेशिका 297 रुपये, लायन चिल्ड्रेन बाइबल 215 और द बाइबल फॉर चिल्ड्रेन की कीमत 250 रुपये है. बड़े इसे बच्चों को गिफ्ट में देने के लिए खरीद रहे है़ं……………………………कई डेकोरेशन आइटम भी हैं घरों की सजावट के लिए क्रिस्टल बॉल, सांता स्टीकर, वॉल हैंगिंग, झूमर, रीथ, बेल्स जैसे कई आइटम है़ं क्रिस्टल बॉल के विभिन्न साइज के पैकेट (छह से 10 पीस) 50 से 425 रुपये की रेंज में है़ं क्रिसमस बॉल पांच, 15, 20 रुपये प्रति पीस है़ं सांता स्टीकर 50, छह फीट की गोल्डन वाॅल हैंगिंग (घंटियां) 1600 रुपये, लाल व गोल्डन झूमर 2000 रुपये, घर के मुख्यद्वार पर लगाने के लिए मैरी क्रिसमस लिखा रीथ 200 से 600 रुपये के बीच बिक रहा है.
BREAKING NEWS
क्रिसमस का बाजार सजा, बढ़ी रौनक
क्रिसमस का बाजार सजा, बढ़ी रौनक क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग कार्ड और सांता क्लॉज कर रहे आकर्षित फोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची क्रिसमस की तैयारी में राजधानी के बाजार सज गये है़ं चर्च रोड, पुरुलिया रोड, मेन रोड व अन्य जगहों की दुकानों में क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग कार्ड, सांता क्लॉज नजर आने लगे है़ं चौक चौराहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement