फरजी नक्सली मामले में ठगी के शिकार युवक-युवती जेवीएम कार्यालय पहुंचे गंभीर मामला है, जांच हो : प्रदीपवरीय संवाददातारांची : दिग्दर्शन संस्थान की ओर से फरजी नक्सली बता कर नौकरी देने के मामले में ठगी के शिकार युवक-युवती सोमवार को जेवीएम कार्यालय पहुंचे़ ज्ञात हो कि 514 गरीब युवक-युवतियों को फरजी नक्सली बना कर सरेंडर कराया गया था़ पीड़ितों ने झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी़ उनका कहना था कि संस्थान की ओर से दो से तीन लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम लिये गये थे. पूरी बातों को सुनने के बाद श्री यादव ने कहा कि यह गंभीर मामला है़ वह इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सवाल उठाते रहे है़ं धोखाधड़ी में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं पुलिस के उच्च पदाधिकारियों की मिलीभगत है़ इसमें बड़ी रकम की उगाही हुई है़ नक्सली बता कर पुलिस की नौकरी देने के मामले को इस बार भी शीतकालीन सत्र में उठायेंगे़ उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों का नाम आया, तो सरकार सीबीआइ जांच से पीछे हट गयी़ झाविमो इस मामले की जांच हाइकोर्ट के किसी सीटिंग जज की अध्यक्षता में गठित एसआइटी से कराने की मांग करता रहा है़ मौके पर केंद्रीय सचिव श्री रमेश राही भी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
फरजी नक्सली मामले में ठगी के शिकार युवक-युवती जेवीएम कार्यालय पहुंचे
फरजी नक्सली मामले में ठगी के शिकार युवक-युवती जेवीएम कार्यालय पहुंचे गंभीर मामला है, जांच हो : प्रदीपवरीय संवाददातारांची : दिग्दर्शन संस्थान की ओर से फरजी नक्सली बता कर नौकरी देने के मामले में ठगी के शिकार युवक-युवती सोमवार को जेवीएम कार्यालय पहुंचे़ ज्ञात हो कि 514 गरीब युवक-युवतियों को फरजी नक्सली बना कर सरेंडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement