24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोम की तरह युवाओं को ढालें

मोम की तरह युवाओं को ढालें रांची विवि में शीघ्र खुलेगा कला संस्कृति विभाग : एम रजिउद्दीन फोटो राज लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवाओं को मोम की तरह ढालें. जिस तरह मोम को हल्की आंच दिखा कर हर तरह के स्वरूप में ढाला जा सकता है़ उसी तरह हमारे युवा हैं. शिक्षक उन्हें उसी तरह […]

मोम की तरह युवाओं को ढालें रांची विवि में शीघ्र खुलेगा कला संस्कृति विभाग : एम रजिउद्दीन फोटो राज लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवाओं को मोम की तरह ढालें. जिस तरह मोम को हल्की आंच दिखा कर हर तरह के स्वरूप में ढाला जा सकता है़ उसी तरह हमारे युवा हैं. शिक्षक उन्हें उसी तरह ढाले़ं ये बातें मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रति कुलपति प्रो. एम रजिउद्दीन ने कही़ं वह निर्मला कॉलेज में सोमवार से शुरू युवा महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है़ जरूरत है इन्हें तरासने की़ युवा महोत्सव तरासने के लिए एक अच्छा प्लेटफाॅर्म है़ विवि शीघ्र ही कला संस्कृति के लिए एक विभाग खोलेगा, ताकि इसका और विकास हो सके़ उन्होंने कहा कि प्रस्ताव सरकार के पास है, उम्मीद है कि जल्दी इस पर मुहर लग जायेगी़ …………………………………………..बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद रांची विवि के डीएसडब्ल्यू सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उम्मीद है कि युवा इसमें बेहतर परफॉरमेंस करेंगे और जनवरी के प्रथम सप्ताह में तेजपुर विवि असम में होने वाले पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में अपने विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे़ निर्मला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने स्वागत भाषण देते हुए कहा : मुझे खुशी है कि निर्मला कॉलेज को इस तरह के अायोजन करने का मौका मिला है़ कार्यक्रम का संचालन डॉ एमा सेराफिम और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजना सिंह ने किया़ इस मौके पर डॉ अजय मलकानी, डॉ कमल कुमार बोस, सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव डॉ रश्मि माला साहू, एनएसएस कोऑर्डिनेटर पीके झा आदि मौजूद थे. …………………………..छात्राओं ने मन मोहाइस अवसर पर निर्मला महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. मिक्की केरकेट्टा व टीम ने नृत्य पेशकर सबका मन मोह लिया. खूब तालियां बटोरी. महिला कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया़ इस दौरान निर्मला महाविद्यालय का प्रेक्षागृह भरा हुआ था़ विद्यार्थियों ने समारोह का आनंद लिया़ …………………………सिर्फ 16 कॉलेज हुए शामिल, होगी पूछताछ प्रति कुलपति ने कहा कि रांची विवि के अंतर्गत 60 से अधिक कॉलेज हैं, जिसमें 16 नियमित है. युवा महोत्सव में सिर्फ 16-17 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने ही हिस्सा लिया है़ यह गंभीर बात है़ प्राचार्याें से पूछताछ की जायेगी़ जो कॉलेज शामिल नहीं हुए हैं, इससे उनका ही नुकसान है़ ……………………………..इन कॉलेजों ने लिया भाग रांची महिला कॉलेज, निर्मला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, पीपी के कॉलेज बुंडू, संत जोसेफ कॉलेज तोरपा, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर और योगदा कॉलेज आदि……………..ये प्रतियोगिताएं हुईं क्लासिकल डांस, क्लासिकल सोलो, लाइट वोकल इंडियन, क्लासिकल वोकल सोलो, फोक, ट्राइबल डांस, फोक ऑरकेस्ट्रा, वेस्टर्न वोकल सोलो और स्पॉट फोटोग्राफी. ………………..आज होनेवाली प्रतियोगिता स्कीट, ऑन एक्ट प्ले, माइम, मिमिकरी, एलोक्यूशन, डिबेट, क्वीज, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, ग्रुप सांग इंडियन, ग्रुप सांग वेस्टर्न और इंस्टॉलेशन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें