ज्यांद्रेज ने किया चंदवे का दौरा…अोके-राशन कार्ड वितरण के संबंध में ली जानकारी-कांके प्रखंड में 9 व 10 दिसंबर को बंटेगा राशन कार्ड कांके. अर्थशास्त्री ज्यांद्रेज व मनरेगा के राष्ट्रीय सलाहकार बलराम ने अपनी टीम के साथ कांके प्रखंड चंदवे गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड के वितरण व लाभुकों के चयन की प्रकिया की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कांके प्रखंड के सभी गांवों में 9–10 दिसंबर को राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. साथ ही आयोग्य कार्डधारियों की छंटनी व छूटे हुए योग्य लाभुकों का चयन होगा. नि:शुल्क कार्ड वितरण के लिए कांके बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने सरकारी सेवकों की प्रतिनियुक्ति की है. बीडीओ ने बताया कि ज्यांद्रेज व उनकी टीम के दौरा के दौरान चंदवे के ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत की जांच करायी जायेगी. दौरे के क्रम में ज्यांद्रेज ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में भाेजन किया. इस अवसर पर कांके बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, कांके बीएसओ आलोक कुमार, सुमन प्रताप गांगुली, साकेत गिरि,मनीता कुमारी, सीमा होदा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ज्यांद्रेज ने किया चंदवे का दौरा…ओके
ज्यांद्रेज ने किया चंदवे का दौरा…अोके-राशन कार्ड वितरण के संबंध में ली जानकारी-कांके प्रखंड में 9 व 10 दिसंबर को बंटेगा राशन कार्ड कांके. अर्थशास्त्री ज्यांद्रेज व मनरेगा के राष्ट्रीय सलाहकार बलराम ने अपनी टीम के साथ कांके प्रखंड चंदवे गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement