रांचीः राज्य के भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी भारत रत्न देने की वकालत की है. प्रभात खबर से बातचीत में श्री अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन पूरे देश में आदिवासियों के सर्वमान्य नेता रहे हैं.
उनका पूरा जीवन संघर्ष में ही बीता है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात हो या झारखंड, हर जगह शिबू सोरेन आदिवासियों के बीच लोकप्रिय रहे हैं. आदिवासियों की समस्या को लेकर शिबू सोरेन ने आवाज बुलंद की है. यही वजह है कि शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए. श्री अंसारी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देना अच्छी बात है, पर शिबू सोरेन को भी यह सम्मान मिलना चाहिए.
इसके लिए वह राज्य सरकार से बात करेंगे. जरूरत पड़ी, तो सरकार से एक अनुशंसा भी केंद्र सरकार को भेजेंगे. श्री अंसारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. वह देश के सर्वमान्य नेता हैं. सभी वर्गो के लोग उन्हें पसंद करते हैं.