24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन के तौर पर करें मिट्टी की जांच

नामकुम : मिट्टी की उर्वरकता व खाद्यान्नों के उत्पादन को बरकरार रखना जरूरी है. झारखंड में मिट्टी अमलीय है तथा कुछ एक उर्वरक तत्वों की काफी कमी है़ ऐसे में मिट्टी की सघन जांच एक मिशन के तहत होनी चाहिए. ये बातें विधायक रामकुमार पाहन ने कही़ वे शनिवार को नामकुम स्थित भारतीय प्राकृतिक राल […]

नामकुम : मिट्टी की उर्वरकता व खाद्यान्नों के उत्पादन को बरकरार रखना जरूरी है. झारखंड में मिट्टी अमलीय है तथा कुछ एक उर्वरक तत्वों की काफी कमी है़ ऐसे में मिट्टी की सघन जांच एक मिशन के तहत होनी चाहिए.
ये बातें विधायक रामकुमार पाहन ने कही़ वे शनिवार को नामकुम स्थित भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे़ कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सौमेन घोषाल ने कहा कि झारखंड की मिट्टी अमलीय है़ ऐसे में मिट्टी के पीएच को जानना व उसके अनुसार मिट्टी की उर्वरकता को बरकरार रखने की दिशा में प्रयास एक सजग किसान की पहचान है.
मिट्टी के पीएच को बढ़ाने के लिए चूने के छिड़काव के साथ-साथ गोबर खाद भी खेतों में डालना चाहिए़ जिप सदस्य आरती कुजूर ने भी समारोह को संबोधित किया़ कार्यक्रम के दौरान रांची तथा खूंटी के 12 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया गया. मौके पर संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ निरंजन प्रसाद, डाॅ एके सिंह, डाॅ एके जायसवाल, डाॅ अंजेश कुमार व डाॅ एम मोनोब्रुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें