शहीद सैनिकों का गांव बनेगा आदर्श फ्लैग : प्रभात खबर की पुस्तक शौर्य गाथा का विमोचन, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास- शहीदों के परिजनों को किया सम्मानितमुख्यमंत्री की घोषणाएं- शहीद सैनिकों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल होगी- शहीद सैनिकों के गांव में होंगी सारी सुविधाएं- शहीद सैनिकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये देगा सीसीएल- सैनिकों के बच्चों को डीएवी स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जायेगीये भी थे मौजूदनगर विकास मंत्री सीपी सिंह, हरिवंश, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया़ प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका ने स्वागत भाषण दिया़ प्रभात खबर बिजनेस हेड विजय बहादुर ने शौर्य गाथा की विवरणी पेश की़ इस अवसर पर सैनिकों के परिजन, सेना के लोग, एनसीसी कैडेट्स, विधायक, अधिकारी व बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की उदघोषिक राजश्री प्रसाद थी़ कवि सम्मेलन भीकार्यक्रम में गायिक पूजा चटर्जी ने देशभक्ति गीत गाये़ कवि राहुल अवस्थी ने वीर रस की कविताएं सुनायी.वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड के वीर शहीद सैनिकों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल होगी. शहीद सैनिकों के गांव को आदर्श बनाया जायेगा़ इन गांवों में तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. सरकार झारखंड के तमाम शहीदों की जीवनी का संकलन करायेगी़ मुख्यमंत्री शनिवार को प्रभात खबर की ओर से प्रकाशित पुस्तक शौर्य गाथा के विमोचन समारोह में बोल रहे थे़ समारोह का आयोजन रांची कॉलेज के अार्यभट्ट सभागार में किया गया था़ मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया़सैनिकों के गांवों का विकास न होना दुर्भाग्यकार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा : देश में पहली बार प्रभात खबर ने अनूठा प्रयोग किया है. इस तरह का कार्यक्रम बताता है कि ‘सैनिकों आप लड़ो, पूरा देश आपके पीछे खड़ा है’. मुख्यमंत्री ने कहा : आजादी के इतने वर्ष बाद भी शहीद सैनिकों के गांवों का विकास न होना दुर्भाग्य की बात है. पर अब यह सरकार हर शहीद सैनिकों के गांव को आदर्श बनायेगी. वहां तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा : हमने शहीद सैनिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने को लेकर सीसीएल के सीएमडी से बात की थी. सीसीएल प्रत्येक शहीद सैनिक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये देगा़ उनके बच्चों को डीएवी स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जायेगी़बच्चों को प्रेरणा मिलेमुख्यमंत्री ने कहा : सरकार शहीद सैनिकों की जीवनी को टेक्स्ट बुक में पढ़ायेगी, ताकि बच्चों को प्रेरणा मिल सके. देश में देश प्रेम की कमी देखी जा रही है. देश प्रेम 365 दिन दिखनी चाहिए. सैनिकों से हमें अनुशासन, समर्पण और कर्त्तव्य सीखना चाहिए. उन्होंने कहा : सभी जीवन में सिर्फ अधिकार की बातें करते हैं, कर्त्तव्य की नहीं. आज दूसरों के लिए जीने का जुनून पैदा करने की जरूरत है. रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस सियाचीन में सैनिकों से मिलने चले जाते थे. पीएम नरेंद्र मोदी भी पर्व-त्योहारों के मौके पर सैनिकों के बीच चले जाते हैं. लोग सैनिक के महत्व को समझें, आज उनकी बदौलत ही हम सब देश में सुरक्षित हैं. समाज यह देखे कि सैनिकों के साथ कभी गलत नहीं होना चाहिए.शहीदों पर एक दस्तावेज बनेमुख्यमंत्री ने कहा : राज्य के शहीदों पर एक दस्तावेज बनना चाहिए. इसमें सभी शहीदों की चर्चा हो. उन्होंने प्रभात खबर को यह जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा : यह काम कर देने पर एक ऐतिहासिक दस्तावेज बन जायेगा, जो सबके लिए प्रेरणा का काम होगा. उन्होंने कहा : ताकतवर की पूजा होती है, धन की नहीं. खाड़ी देश धनवान हैं, पर कोई उनसे नहीं डरता.झारखंड के कण-कण में देश प्रेममुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड के कण-कण में देशप्रेम है. पंजाब, हरियाणा के बाद सबसे अधिक सैनिक झारखंड से ही हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश की सेवा के लिए सेना में अधिक से अधिक संख्या में भरती हों. सीएम ने सम्मान वापस करनेवालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा : इसे लेकर मीडिया भी दो हिस्सों में बंटी नजर आयी. सम्मान वापसी कर लोगों ने देश की प्रतिष्ठा पर विवाद खड़ा दिया, जबकि मीडिया को इस मामले में सही बातों को रखनी चाहिए.
शहीद सैनिकों का गांव बनेगा आदर्श
शहीद सैनिकों का गांव बनेगा आदर्श फ्लैग : प्रभात खबर की पुस्तक शौर्य गाथा का विमोचन, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास- शहीदों के परिजनों को किया सम्मानितमुख्यमंत्री की घोषणाएं- शहीद सैनिकों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल होगी- शहीद सैनिकों के गांव में होंगी सारी सुविधाएं- शहीद सैनिकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये देगा सीसीएल- सैनिकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement