मॉक ड्रिल में दिखी छात्राओं की प्रतिभा किसी ने स्वास्थ्य का महत्व बताया, तो किसी ने बसंत ऋतु की सुंदरता दिखायी लॉरेटो में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, रांची लॉरेटो काॅन्वेंट में शनिवार को कक्षा प्री नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक की छात्राअों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे. छात्राअों ने स्कूल बैंड की धुन पर स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए माॅक ड्रील पेश किया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. छोटी-छोटी बच्चियों ने भी बसंत ऋतु की सुंदरता को ड्रील के माध्यम से पेश किया. कक्षा दो की छात्राअों ने पतझड़ में भी प्रेम का संदेश लोगों तक पहुंचाने का दृश्य दिखाया. कक्षा चार की छात्राअों ने हैंकी ड्रील और कक्षा तीन की छात्राअों ने मानसून स्पेक्ट्रम ड्रील पेश किया. छोटी-छोटी शांता बन कर भी छात्राओं ने मनमोहक ड्रील पेश किया अौर क्रिसमस की बधाई दी. प्रधानाध्यापिका सिस्टर अंजुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस सहित अन्य लोग गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पिरामिड बना दिखाया आपसी तालमेल का नमूनाखेलकूद समारोह के दौरान कक्षा चार व पांच की छात्राअों ने आपसी तालमेल बनाते हुए पिरामिड बनाया. इसे भी लोगों ने काफी सराहा. कक्षा पांच की छात्राअों ने कराटे का प्रदर्शन किया अौर बताया कि वे भी किसी से कम नहीं है. अंत में ग्रैंड फिनाले पेश कर कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राअों ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर 100 मीटर से लेकर 400 मीटर व बैटन रिले दौड़ का आयोजन किया गया. अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में छात्राअों के परिजन भी आये थे.
मॉक ड्रिल में दिखी छात्राओं की प्रतिभा
मॉक ड्रिल में दिखी छात्राओं की प्रतिभा किसी ने स्वास्थ्य का महत्व बताया, तो किसी ने बसंत ऋतु की सुंदरता दिखायी लॉरेटो में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, रांची लॉरेटो काॅन्वेंट में शनिवार को कक्षा प्री नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक की छात्राअों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement