वीर हारते हैं, सिर्फ अपने छिपे कायरों से….राहुल अवस्थी ने अपनी कविता से लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बासंवाददाता, रांचीकवि राहुल अवस्थी ने अपनी कविताओं से लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. वे प्रभात खबर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित शौर्य गाथा के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में कविता पाठ कर रहे थे. राहुल ने शहीदों की कुर्बानी का अपनी कविताओं के माध्यम से बखान किया. उन्होंने सुनाया : वीर हारते हैं बैरियों के फायरों से, अपने ही छिपे कायरों से. शहीदों की वीरता का बखान करते हुए कहा : बैरी वार करते हैं नजर झुका के, लेकिन वीर वार करते हैं नजर उठा के. आजादी के योद्धा भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के बारे कविता के माध्यम से बताया कि भगत ने हॉल में धमाका नहीं किया होता, तो अंगरेज देश छोड़ कर नहीं भागते. बच्चों को देशप्रेम की जानकारी दी और कहा : एक कक्षा में बच्चाें से पूछा गया कि सबसे बड़ी क्या चीज है, तो एक ने कहा : धन से बड़ा कोई नहीं, एक ने कहा : तन से बड़ा कोई नहीं, एक ने कहा : मन से बड़ा कोई नहीं, लेकिन एक विद्यार्थी ने कहा : अपने वतन से बड़ा कोई नहीं. जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद कराे कुर्बानीकार्यक्रम में गायक पूजा चटर्जी ने अपनी गीतों से शहीद के परिजनों व उपस्थित लोगों को शहीदों की कुर्बानी का अहसास कराया. उसने देशभक्ति गीत : जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी. इसके बाद मेरा करमा तू, मेरा धरमा तू आदि गीत सुनाया. पूजा के गीतों को सुन कर उपस्थित शहीद के परिजनों की आंखों से आंसू निकल आये.
वीर हारते हैं, सर्फि अपने छिपे कायरों से….
वीर हारते हैं, सिर्फ अपने छिपे कायरों से….राहुल अवस्थी ने अपनी कविता से लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बासंवाददाता, रांचीकवि राहुल अवस्थी ने अपनी कविताओं से लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. वे प्रभात खबर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित शौर्य गाथा के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में कविता पाठ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement