इडिग्नाइट एप्स उपलब्ध करायेगा टेस्ट सीरीजफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइडिग्नाइट ने स्कूली शिक्षा में बच्चों कि बेहतर तैयारी और अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इडिग्नाइट नामक एप्स एवं पोर्टल लांच किया है़ इस एप्स की मदद से बच्चे एकेडमिक और प्रतियोगिता के प्रदर्शन को और बेहतर कर पाएंगे़ इसके अलावा अभिभावक बच्चों के प्रदर्शन को ऑनलाइन भी देख सकेंगे़ इडिग्नाइट छात्रों के सहूलियत के लिए बनाया गया एक वेब मंच है़ इसकी मदद से बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. यह दोनों तरह की टेस्ट सीरीज (सभी बोर्ड और प्रतियोगी परिक्षाओं) के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध कराता है़ निश्चित समय अंतराल के बाद हल भी बताता है़ इडिग्नाइट को चार वर्गों में बांटा गया है़ इसमें टेस्ट सीरीज, मॉडल पेपर के प्रकार, सूचनाएं आदि शामिल है़ इडिग्नाइट को गुगल पलेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी और शिक्षक अपना खाता अलग-अलग खोल सकते हैं. जिनके पास एंड्रायड फोन नहीं है वे उसे www.edignite.com टाइप कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप पर रजिस्टर्ड करने के लिए इडिग्नाइट का पांच अंकों का सीरियल नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगा़ ऐसा करने के तुरंत बाद पासवर्ड आयेगा़
इडग्निाइट एप्स उपलब्ध करायेगा टेस्ट सीरीज
इडिग्नाइट एप्स उपलब्ध करायेगा टेस्ट सीरीजफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीइडिग्नाइट ने स्कूली शिक्षा में बच्चों कि बेहतर तैयारी और अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इडिग्नाइट नामक एप्स एवं पोर्टल लांच किया है़ इस एप्स की मदद से बच्चे एकेडमिक और प्रतियोगिता के प्रदर्शन को और बेहतर कर पाएंगे़ इसके अलावा अभिभावक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement