– मनोज सिंह –
रांची : मत्स्य विभाग में वरीयता को लेकर विवाद हो गया है. उप निदेशक के तीन पदों पर चार अधिकारी हो गये हैं. एक अधिकारी का कैडर बिहार हो गया था, पर वह वहां नहीं गये.
प्रमोशन का मामला आया, तो कुछ अधिकारी चाह रहे हैं कि बिहार वाले अधिकारी वहां चले जायें, लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी चाहते हैं कि वह यहीं रहें. उनका कामकाज बहुत अच्छा है.
मत्स्य निदेशालय में उप निदेशक के पद पर मनोज कुमार, आशीष कुमार तथा एचएन द्विवेदी काम कर रहे हैं. असल में राज्य गठन के समय जिला मत्स्य पदाधिकारी के पद पर आठ अधिकारी थे.
इसमें पांच अधिकारी बिहार को मिला था, तीन झारखंड को मिला था. इसमें राजीव कुमार, आशीष कुमार और मनोज कुमार थे. श्री द्विवेदी के यहां रह जाने से चार अधिकारी रह गये हैं. संयुक्त निदेशक का पद खाली है. इस पद पर पहले निदेशक राजीव कुमार थे.
राजीव कुमार जून माह में विभाग के स्थायी निदेशक हो गये हैं. संयुक्त निदेशक के पद पर एक अधिकारी को प्रमोशन देना है. श्री द्विवेदी का 2007 में बिहार कैडर हो गया था. उनके साथ आशीष कुमार का म्यूचुअल ट्रांसफर हुआ था.
श्री द्विवेदी बिहार नहीं गये. आशीष कुमार भी यहीं रह गये. बाद में श्री द्विवेदी ने न्यायालय में चले गये. उनका कहना था कि अब वह बिहार नहीं जाना चाहते हैं. मामला अब भी न्यायालय में चल रहा है.