रांची : रांची के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट नवी मुंबई, नयी दिल्ली, गुड़गांव, नोयडा और गुजरात के गांधीनगर को मॉडल मानते हुए तैयार किया गया है.
ड्राफ्ट में परामर्शी कंपनी फीडबैक इंफ्रास्ट्रर ने सिटी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल प्लानिंग बोर्ड (सिडको), हरियाणा अरबन डेवलपमेंट अथोरिटी (हुडको), दिल्ली डेवलपमेंट अथोरिटी (डीडीए) और गांधीनगर अरबन डेवलपमेंट अथोरिटी (जीयूडीए) के कार्यो का उल्लेख किया है. जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित राज्य सरकारों और एजेंसियों द्वारा अपनायी गयी नीतियों का ब्योरा भी ड्राफ्ट मास्टर प्लान में दिया गया है.